वाहनों की बिक्री में गिरावट का असर, कंपनियों ने 21000 करोड़ रुपये का निवेश रोका

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 13, 2019 09:51 AM2019-11-13T09:51:32+5:302019-11-13T09:51:32+5:30

मारुति सुजुकी के गुरुग्राम व मनेसर में दो कारखाने हैं। कंपनी ने तीसरा कारखाना गुजरात में 3500 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित करने का फैसला किया था लेकिन मंदी के कारण यह परियोजना रुक गई है।

Impact of decline in vehicle sales, companies stopped investment of Rs 21000 crore | वाहनों की बिक्री में गिरावट का असर, कंपनियों ने 21000 करोड़ रुपये का निवेश रोका

वाहन कंपनियों ने 21000 करोड़ रुपये का निवेश रोका (फाइल फोटो)

Highlightsवाहन कंपनियों ने 21000 करोड़ रुपये का निवेश रोका, सभी कंपनियों पर असरसाल 2019-20 में यात्री कार की बिक्री 20 प्रतिशत, ट्रक की बिक्री 23 प्रतिशत और दोपहिया वाहनों की बिक्री 16 प्रतिशत घटी है

वाहनों की बिक्री में गिरावट के चलते देश की अधिकांश वाहन कंपनियों ने कारोबार विस्तार की योजनाएं टाल दी हैं। इस वजह से करीब 3 अरब डॉलर (21, 000 करोड़ रुपये) का निवेश रुक गया है। वाहन उद्योग क्षेत्र के सूत्रों ने ये जानकारी दी। वर्ष 2019-20 में यात्री कार की बिक्री 20 प्रतिशत, ट्रक की बिक्री 23 प्रतिशत और दोपहिया वाहनों की बिक्री 16 प्रतिशत घट गई है।

मारुति सुजुकी के गुरुग्राम व मनेसर में दो कारखाने हैं। कंपनी ने तीसरा कारखाना गुजरात में 3500 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित करने का फैसला किया था लेकिन मंदी के कारण यह परियोजना रुक गई है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स ने भी गुजरात की परियोजना में तीसरी असेम्बली लाइन डालने की योजना स्थगित कर दी है। सुजुकी मोटरसाइकिल ने दूसरा कारखान स्थापित करने की योजना आगे बढ़ाई है।

देश की सबसे बड़ी ट्रक उत्पादक कंपनी टाटा मोटर्स व अशोक लेलैंड ने 500-500 करोड़ रुपये का निवेश रोक दिया है। इसी के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो टायर्स व सीएट ने भी अपनी विस्तार योजनाएं फिलहाल के लिए आगे बढ़ा दी हैं।

निवेश में कटौती...

कंपनीराशि (करोड़ रुपये में)
मारुति-सुजुकी3500
टाटा मोटर्स500
अशोक लेलैंड500
अपोलो टायर्स400
सीएट200
महिंद्रा एंड महिंद्रा250

Web Title: Impact of decline in vehicle sales, companies stopped investment of Rs 21000 crore

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे