ह्युंडई की नई हचबैक कार ग्रैंड i10 निओस की बुकिंग शुरू, दिया गया है स्पोर्टी लुक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 7, 2019 03:16 PM2019-08-07T15:16:35+5:302019-08-07T15:16:35+5:30

ह्युंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा कि ह्युंडई ने भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेंचमार्क स्थापित किया है।

Hyundai Names Its New Hatchback Grand i10 Nios Bookings Open | ह्युंडई की नई हचबैक कार ग्रैंड i10 निओस की बुकिंग शुरू, दिया गया है स्पोर्टी लुक

कार की बुकिंग राशि 11 हजार रुपये रखी गई है।

Highlightsह्युंडई की कार ग्रैंड आई10 निओस थर्ड जेनरेशन की कार है। कॉम्पैक्ट होने के बावजूद कार में बढ़िया स्पेस दिया गया है।

ह्युंडई ने जल्द लांच होने वाली अपनी नई कार को ग्रैंड आई10 निओस नाम दिया है। यह नई कार भारत में 20 अगस्त 2019 को लांच होगी। इस कार नाम निओस सिर्फ भारत के लिए है जबकि बाकी देशों में इस कार को आई10 नाम से बेंचा जाएगा।

ह्युंडई की कार ग्रैंड आई10 निओस थर्ड जेनरेशन की कार है। ह्युंडई ने इस कार की बुकिंग अपने सभी डीलरशिप के जरिए शुरू कर दिया है। इस कार की बुकिंग राशि 11 हजार रुपये रखी गई है।

कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें कास्केडिंग ग्रिल दी गई है जो कार को वाइडर और स्ट्रांगर अपील देता है। कॉम्पैक्ट होने की वजह से कार के इंटीरियर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कार में पर्याप्त स्पेस मिलता है। कार में टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने कार को स्पोर्टी लुक दिया है।

कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। कार में एबीएस और ड्लुअल एयरबैग स्टैंडर्ड दिया जाएगा। ह्युंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एसएस किम ने कहा कि ह्युंडई ने भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेंचमार्क स्थापित किया है। इसके पीछे उन्होंने कंपनी की कटिंग एज टेक्नॉलॉजी और क्लास के हिसाब से वर्ल्ड क्लास प्रॉडक्ट का होना बताया।

ह्युंडई ग्रैंड आई10 निओस के पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी की तरफ से इंजन को लेकर अभी कुछ नहीं बताया गया है।

Web Title: Hyundai Names Its New Hatchback Grand i10 Nios Bookings Open

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे