ह्युंडई की इस कार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 03:46 PM2020-01-18T15:46:49+5:302020-01-18T15:46:49+5:30

ह्युंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना को सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से इसे 80 पर्सेंट चार्ज करने में 57 मिनट का समय लगता है। इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद कोना की स्पीड भी काफी बेहतरीन है।

Hyundai Kona EV makes it to the Guinness Book of World Records | ह्युंडई की इस कार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Highlightsकॉम्पैक्ट एसयूवी कोना ह्युंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार है।एक बार फुल चार्ज होने पर यह 452 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।

ह्युंडई  (Hyundai) की इलेक्ट्रिक कार कोना (Kona) ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। इस इलेक्ट्रिक SUV कार को 'हाइएस्ट अल्टीट्यूड अचीव्ड इन ऐन इलेक्ट्रिक कार' कैटिगिरी में जगह दी गई। ह्युंडई कोना को तिब्बत में सवूला पास पर 5,731 मीटर की ऊंचाई पर ड्राइव किया गया। इसी के साथ ह्युंडई कोना पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई जिसे इतनी ऊंचाई पर ड्राइव किया गया है। 

कॉम्पैक्ट एसयूवी कोना ह्युंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह कार 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी के साथ आती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 452 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक कारों में कोना की रेंज काफी अच्छी है। इसके अलावा मौजूद अन्य कारें लगभग 300 से 350 किलोमीटर तक ही रेंज देने में सक्षम हैं। 

कोना इलेक्ट्रिक को सामान्य चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, डीसी फास्ट चार्जर से इसे 80 पर्सेंट चार्ज करने में 57 मिनट का समय लगता है। इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद कोना की स्पीड भी काफी बेहतरीन है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।

कार में 10-वे पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार्ज मैनेजमेंट, एनर्जी इन्फर्मेशन, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस रिकग्निशन, बटन टाइप शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नॉलजी, पैडल शिफ्टर्स, यूटिलिटी मोड और 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यह कार बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है।

Web Title: Hyundai Kona EV makes it to the Guinness Book of World Records

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे