धनतेरस, दिवाली से भी ज्यादा डिस्काउंट, कार खरीदने का शानदार ऑफर, 5 लाख तक का फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2019 11:05 AM2019-11-06T11:05:13+5:302019-11-06T11:05:13+5:30

कार कंपनियों की तरफ से मिलने वाले डिस्काउंट में वारंटी एक्सटेंड होना, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी डिस्काउंट जैसे ऑफर शामिल हैं। अभी औऱ कंपनियां भी लोगों को ऑफर दे सकती हैं।

honda renault hyundai car discounts and offers in november price cut by upto rs 5 lakh after diwali | धनतेरस, दिवाली से भी ज्यादा डिस्काउंट, कार खरीदने का शानदार ऑफर, 5 लाख तक का फायदा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदेश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्यूंडई भी कारों पर ऑफर दे रही है।रेनॉ की कार पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक डिस्काउंड ले सकते हैं।

बीते दिनों धनतेरस और दिवाली के त्योहार पर कंपनियों ने बाइक और कार पर शानदार ऑफर दिये। हालांकि जिनका बजट और प्लान बना था लोगों ने अपने लिये कार और बाइक की खरीददारी भी की। लेकिन यदि आप उस दौरान नहीं खरीद सके और अब आपका प्लान बन रहा है तो कार कंपनियां एक बार फिर नवंबर में भारी डिस्काउंट दे रही है। 

अभी मिल रहे शानदार ऑफर के जरिये ग्राहक 5 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। दरअसल कंपनियों को साल के अंत में स्टॉक क्लियर करने का प्रेशर होता है ऐसे में कंपनियां कई तरह के ऑफर दे रही हैं। इस ऑफर में ग्राहक हैचबैक से लेकर सेडान, सब 4 मीटर एसयूवी, एसयूवी गाड़ियां भी खरीद सकते हैं।

Honda
ऑटो मोबाइल सेक्टर में चल रही सुस्ती को देखते हुये जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा नवंबर में Amaze, Jazz, WR-V, City, BR-V, Civic और CR-V कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। होंडा की कार अमेज को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी 30,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5 साल की वारंटी दे रही है।  

Renault
रेनॉ की कार पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक डिस्काउंड ले सकते हैं। गाड़ीवाड़ी नाम की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी Captur, Duster और Kwid कार पर ऑफर दे रही है। Kwid कार को 4 साल की वारंटी, 2000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये लॉयल्टी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। वहीं रेनॉ कैप्चर पर अधिकतम 3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट ले सकते हैं।

Hyundai 
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्यूंडई भी कारों पर ऑफर दे रही है। कंपनी Creta, Verna, Elite i20, Elantra सहित कई कारों पर ऑफर दे रही है। इसके तहत कस्टमर्स अधिकतम 2 लाख रुपये तक का फायदा ले सकते हैं।

हालांकि आने वाले समय में ग्राहकों कार निर्माता कंपनियों की तरफ से और ऑफर मिलने की उम्मीद है। क्योंकि अभी तक सभी कारें BS-4 इंजन पर आधारित थी लेकिन अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-6 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित कारें ही बेची जा सकेंगी।

Web Title: honda renault hyundai car discounts and offers in november price cut by upto rs 5 lakh after diwali

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे