लोगों की चहेती स्पलेंडर को पछाड़ ये बनी नंबर 1 दो-पहिया, बुलेट का है ये हाल

By रजनीश | Published: February 21, 2020 10:07 AM2020-02-21T10:07:10+5:302020-02-21T11:44:18+5:30

टॉप 10 की लिस्ट में 6वें नंबर पर सुजुकी की एक्सेस रही। इसकी कुल 54,595 यूनिट्स स्कूटी बिकीं। 7वें नंबर पर रही बजाज की CT रही। इसकी 42,497 यूनिट्स बाइक्स बिकीं। रॉयल एनफील्ड भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही।

honda activa leads the two wheeler market beats hero splendor | लोगों की चहेती स्पलेंडर को पछाड़ ये बनी नंबर 1 दो-पहिया, बुलेट का है ये हाल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsबिक्री के मामले में टॉप 10 टू-व्हीलर की लिस्ट में हीरो की स्प्लेंडर (Splendor) दूसरे नंबर पर है।तीसरे नंबर पर भी हीरो की ही एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) रही।

बाइक निर्माता कंपनी होंडा की स्कूटर एक्टिवा (Activa) इस समय भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बन गई है। जनवरी 2020 की टॉप 10 बेस्ट सेलर टू-वीलर की लिस्ट में होंडा एक्टिवा पहले नंबर पर है। जनवरी महीने में इस स्कूटर की 234,749 यूनिट्स बिक्री हुई है। 

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले दो-पहिया वाहन है। जनवरी 2019 में इस स्कूटर की 213,302 यूनिट्स बिक्री हुई थी।

दूसरे नंबर पर पहुंची स्पलेंडर
बिक्री के मामले में टॉप 10 टू-व्हीलर की लिस्ट में हीरो की स्प्लेंडर (Splendor) दूसरे नंबर पर है। जनवरी महीने में हीरो स्पलेंडर की 222, 578 यूनिट्स बाइक्स बिकीं। तीसरे नंबर पर भी हीरो की ही एचएफ डीलक्स (HF Deluxe) रही।

चौथे नंबर पर बजाज की पल्सर रही जिसकी 68,354 यूनिट्स जनवरी में बिकीं। होंडा की सीबी शाइन (CB Shine) 66,832 यूनिट्स बिक्री के साथ 5वें नंबर पर रही।

6वें से 10वें नंबर पर कौन 
टॉप 10 की लिस्ट में 6वें नंबर पर सुजुकी की एक्सेस रही। इसकी कुल 54,595 यूनिट्स स्कूटी बिकीं। 7वें नंबर पर रही बजाज की CT रही। इसकी 42,497 यूनिट्स बाइक्स बिकीं। रॉयल एनफील्ड भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही। इसकी Classic 350 कुल 40,834 यूनिट्स की बिक्री के साथ 9वें नंबर पर रही।

हीरो की ग्लैमर इस लिस्ट में सबसे लास्ट में रही। इस बाइक की कुल 40,318 यूनिट्स बिक्री हुई। देखें तो बिक्री के मामले में टॉप 10 टू-व्हीलर की लिस्ट में हीरो की तीन बाइक्स को जगह मिली। हालांकि हाल ही में हीरो ने स्पलेंडर, पैशन और ग्लैमर को नए लुक और इंजन के साथ लॉन्च किया है।

इस नए धांसू लुक के साथ लॉन्च हुई लोगों की चहेती हीरो पैशन प्रो, पॉवरफुल इंजन के साथ ही मिलेंगे नए कलर, युवा हो रहे हैं आकर्षित
पहले नंबर पर रही एक्टिवा के फीचर्स
होंडा ने एक्टिवा 6जी को पिछले महीने ही लॉन्च किया था। एक्टिवा स्टैंडर्ड और डीलक्स दो मॉडल में उपलब्ध है। इसकी कीमत 63,912 रुपये से शुरू है। 6वें जेनरेशन वाली एक्टिवा 6G की कीमत इसके पुराने मॉडल के मुकाबले लगभग 8 हजार रुपये ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि नई एक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। हालांकि पुरानी एक्टिवा 5G के मुकाबले एक्टिवा 6G का पावर थोड़ा कम है।

Web Title: honda activa leads the two wheeler market beats hero splendor

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे