Auto Expo 2018: Hero ने पेश की ऑफ-रोडर बाइक XPulse, जानें क्या है इसकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: February 12, 2018 02:45 PM2018-02-12T14:45:18+5:302018-02-12T14:47:13+5:30

Hero XPulse को भारतीय बाज़ार में Royal Enfield Himalayan से मुकाबला होगा।

Hero XPulse Off-roader Makes India Debut At Auto Expo 2018 | Auto Expo 2018: Hero ने पेश की ऑफ-रोडर बाइक XPulse, जानें क्या है इसकी खासियत

हीरो एक्स पल्स

ऑटो एक्सपो 2018 में विश्व की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero ने भी अपने नए नए प्रोडक्ट्स शोकेस किए हैं। इस एक्सपो कंपनी ने अपनी ऑफ-रोडर बाइक Hero XPulse को भी शोकेस किया है। Hero XPulse को देखने के लिए Hero के पैवेलियन में काफी भीड़ हो रही है। 

इस बाइक में ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल की सारी खूबियां हैं। ऑफ-रोड बाइक पसंद करने वाले लोग इस बाइक को देखने ज़रूर आ रहे हैं। Hero XPulse में 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 18.4 बीएचपी का पावर और 17.1Nm का टॉर्क देता है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Hero Xtreme 200R में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, XPulse में इस इंजन को एक एडवेंचर बाइक के हिसाब से ट्यून किया गया है।

Hero XPulse में हाई ग्राउंड क्लियरेंस, ऑफ रोड टायर्स, बड़े विंड प्रोटेक्टर, बड़े फ्रंट व्हील, राउंड हेडलाइट,  अपस्वेप्ट एग्जहॉस्ट, मोनोशॉक सेटअप, बड़े फ्रंट व्हील, लॉन्ग ट्रैवल कंवेंशनल फोर्क, हैंड गार्ड इत्यादि जैसी खूबियां हैं।

Hero XPulse को भारतीय बाज़ार में Royal Enfield Himalayan से मुकाबला होगा। खबरों की मानें तो इसकी कीमत काफी आकर्षक रखी जा सकती है। Hero XPulse की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। अगर इस प्राइस  रेंज में ये बाइक लॉन्च होती है तो कंपनी को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है।

Web Title: Hero XPulse Off-roader Makes India Debut At Auto Expo 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे