Hero XPulse 200: जानें क्या है इस बाइक की खासियत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 22, 2018 02:46 PM2018-02-22T14:46:01+5:302018-02-22T14:48:42+5:30

भारत में जल्द ही इसके प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। बाइक की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Hero XPulse 200: things you need to know | Hero XPulse 200: जानें क्या है इस बाइक की खासियत

Hero XPulse 200

HighlightsHero XPulse 200 में 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा हैHero XPulse 200 को खासतौर पर ऑफ-रोड राइडिंग के लिए तैयार किया गया है

ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान Hero MotoCorp ने अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक Hero XPulse 200 से पर्दा हटाया। इस बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार EICMA 2017 में शोकेस किया गया था। इस बाइक को खासकर ऑफ-रोड राइड के लिए तैयार किया गया है। 

Hero XPulse 200 में वन पीस सीट और कमांडिंग राइडिंग पोजिशन दिया गया है। बाइक में कॉम्पैक्ट, फंक्शनल क्रैश गार्ड लगाया गया है। इसके अलावा बाइक के सस्पेंशन को भी ऑफ-रोडिंग के हिसाब से तैयार किया गया है। Hero XPulse 200 में फुल-एलईडी हेडलाइट, विंडस्क्रीन, एंड्यूरो बाइक की तरह हैंडलबार और हैंड गार्ड लगाए गए हैं। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर और डिस्टेंस टू एम्पटी मीटर लगाया गया है। बाइक में अंडर सीट यूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन असिस्टेंस की भी सुविधा दी गई है।

पढ़ें: Honda X Blade 160 की बुकिंग शुरू, कीमत 79,000 रुपये

Hero XPulse 200 21-इंच फ्रंट व्हील, सिंगल चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फोर्क, 18-इंच व्हील, 170mm मोनोशॉक सस्पेंशन इत्यादि लगाए गए हैं। बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 220mm है। वहीं, इसकी ऊंचाई 825mm है। 

Hero XPulse 200 में 18.4hp, 200 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल Xtreme 200R में भी किया जाता है। बाइक में 14-लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है। भारत में जल्द ही इसके प्रोडक्शन मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। बाइक की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Web Title: Hero XPulse 200: things you need to know

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे