बेस्ट टू-व्हीलर सेलेक्ट करने को लेकर हैं परेशान, टॉप 10 बाइक्स की ये लिस्ट करेगी आपकी पूरी मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 04:52 PM2020-01-18T16:52:12+5:302020-01-18T16:52:12+5:30

सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर की लिस्ट में तीसरे नंबर की रही एक्टिवा की कुल 1,31,899 यूनिट्स बिकीं। 2018 के दिसंबर की तुलना में एक्टिवा की 42,494 यूनिट्स कम स्कूटर बिकीं। 

hero splendor beats honda activa in terms of sales honda bajaj tvs | बेस्ट टू-व्हीलर सेलेक्ट करने को लेकर हैं परेशान, टॉप 10 बाइक्स की ये लिस्ट करेगी आपकी पूरी मदद

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपांचवें नंबर पर रही बजाज की पल्सर जिसकी कुल 50,931 यूनिट्स बिक्री रही। लिस्ट में 7वें नंबर पर रही सुजुकी की एक्सेस जिसकी 37,495 यूनिट्स स्कूटर बिकी।

आप भी अपने लिए टू-व्हीलर वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और सही गाड़ी के चुनाव को लेकर असमंजस मे हैं तो बाइक खरीदने का आपका काम आसान होगा। बात करें  दिसंबर में टॉप 10 दोपहिया वाहनों की बिक्री की तो हीरो (Hero) की दो बाइक इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहीं। पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) रही और दूसरे नंबर पर रही हीरो की एचएफ डीलक्स। 

इस लिस्ट में होंडा (Honda) की स्कूटर एक्टिवा  (Activa) तीसरे नंबर पर रही। पहले नंबर पर जगह बनाने वाली स्प्लेंडर की दिसंबर 2019 में कुल 1,93,726 यूनिट्स गाड़ियां बिकीं जो साल 2018 के दिसंबर की तुलना में 8.58% ज्यादा है। दूसरे नंबर पर रही हीरो की ही एचएफ डीलक्स की 1,38, 951 यूनिट्स बिकीं।

सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर की लिस्ट में तीसरे नंबर की रही एक्टिवा की कुल 1,31,899 यूनिट्स बिकीं। 2018 के दिसंबर की तुलना में एक्टिवा की 42,494 यूनिट्स कम स्कूटर बिकीं। 

आगे की लिस्ट की बात करें तो चौथे नंबर पर होंडा की शाइन रही जिसकी 51,066 यूनिट् बिकीं। पांचवें नंबर पर रही बजाज की पल्सर जिसकी कुल 50,931 यूनिट्स बिक्री रही। 6वें नंबर पर टीवीएस की लूना एक्सएल सुपर जिसकी 45,669 यूनिट्स बिक्री हुई।

लिस्ट में 7वें नंबर पर रही सुजुकी की एक्सेस जिसकी 37,495 यूनिट्स स्कूटर बिकी। 8वें नंबर पर रही जूपिटर की 36,184 यूनिट्स बिकीं। 9वें नंबर पर रही बजाज प्लेटिना की 35, 914 यूनिट्स बिक्री हुई। सबसे लास्ट यानी 10वें नंबर पर रही बजाज CT 100 की 30,758 यूनिट्स बाइक्स दिसंबर 2019 में बिकीं।

Web Title: hero splendor beats honda activa in terms of sales honda bajaj tvs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे