नए इंजन और कलर के साथ लॉन्च हुई स्पलेंडर प्लस, ये फीचर हैं जबरदस्त, जानें नई कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2020 10:00 AM2020-02-16T10:00:39+5:302020-02-16T13:25:00+5:30

हीरो ने अपनी लोकप्रिय और काफी ज्यादा बिकने वाली बाइक स्पलेंडर को देर से ही सही लेकिन BS6 में अपग्रेड कर दिया। इस नई बाइक को कंपनी ने नए कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया है।

hero motocorp launches bs6 compliant splendor plus and destini 125 maestro edge 125 scooters | नए इंजन और कलर के साथ लॉन्च हुई स्पलेंडर प्लस, ये फीचर हैं जबरदस्त, जानें नई कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्प्लेंडर प्लस में कार्ब्यूरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी के साथ ही एक्ससेंस टेक्नॉलजी दी गई है। BS6 हीरो डेस्टिनी स्कूटर में अब नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, क्रोम, 3डी लोगो और एक नया कलर ऑप्शन मैट ग्रे सिल्वर दिया गया है।

दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉप्युलर बाइक स्पलेंडर प्लस (Splendor Plus) का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्कूटी डेस्टिनी 125 (Destini 125) और मजेस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125) स्कूटर्स को भी BS6 में अपग्रेड कर दिया है। 

हालांकि BS4 से BS6 में अपग्रेड करने में इनकी कीमत भी थोड़ा बढ़ी है। स्पलेंडर प्लस की कीमत जहां 59,600 रुपये तय की गई है जो इसके BS4 मॉडल के मुकाबले 7,100 रुपये ज्यादा है। वहीं डेस्टिनी 125 की कीमत 64,310 रुपये और मजेस्ट्रो एज 125 की कीमत 67,950 रुपये रखी गई है। जो इनके पुराने मॉडल के मुकाबले क्रमश: 7,410 रुपये और 8,280 रुपये ज्यादा है।

नई स्पलेंडर में नए डेकल्स और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन दिए गए हैं जो दिखने में काफी आकर्षक हैं। बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में इंजन चेक लाइट भी दी गई है। नई स्प्लेंडर प्लस तीन नए वेरियंट अलॉय व्हील के साथ किक, अलाय वील के साथ सेल्फ और i3S व अलॉय वील के साथ सेल्फ ऑप्शन के साथ आती है।

स्प्लेंडर प्लस में कार्ब्यूरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी के साथ ही एक्ससेंस टेक्नॉलजी दी गई है। बाइक में  100cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि BS4 वर्जन के मुकाबले BS6 इंजन के साथ आने वाली बाइक में पावर थोड़ा कम हो गया है। BS4 में इस इंजन का पावर 8.24 bhp है।

BS6 के साथ ही स्कूटर में भी हुए ये बदलाव
BS6 हीरो डेस्टिनी स्कूटर में अब नए सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, क्रोम, 3डी लोगो और एक नया कलर ऑप्शन मैट ग्रे सिल्वर दिया गया है। हालांकि डिजाइन पहले पहले की तरह ही है लेकिन इसमें एक नई प्रिज्मेटिक पर्पल पेंट टेक्नॉलजी दी गई है, जिससे अलग लाइट पड़ने पर इसके पेंट का शेड बदल जाता है। 

डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर्स में एक्ससेंस टेक्नॉलजी और फ्यूल-इंजेक्शन के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 125cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल में 11 पर्सेंट ज्यादा माइलेज 10 पर्सेंट फास्ट अक्सेलरेशन मिलेगा।

Web Title: hero motocorp launches bs6 compliant splendor plus and destini 125 maestro edge 125 scooters

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे