बीएस-6 सर्टिफिकेशन वाली देश की पहली बाइक कंपनी बनी हीरो मोटोकॉर्प

By रजनीश | Published: June 11, 2019 06:16 PM2019-06-11T18:16:16+5:302019-06-11T18:16:16+5:30

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी में बीएस-6 सर्टिफिकेट पाने वाली देश की वह पहली कंपनी है।

Hero MotoCorp Becomes First Two Wheeler Manufacturer To Receive BS6 Certification | बीएस-6 सर्टिफिकेशन वाली देश की पहली बाइक कंपनी बनी हीरो मोटोकॉर्प

प्रतीकात्मक फोटो

वाहनों में बीएस-6 से जुड़े नियम 1 अप्रैल 2020 से लागू हो जाएंगे। इसको ध्यान में रखते हुए दो पहिया और चार पहिया वाहन निर्माताओं ने इस तकनीकि पर काम करना शुरू कर दिया है।

बाइक बनाने वाली कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प पहली कंपनी बन गई है जिसे बीएस-6 सर्टीफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट हीरो की बाइक स्पेंडर आईस्मार्ट के लिए मिला है।

हीरो को यह सर्टीफिकेट स्पेंलडर आईस्मार्ट की बीएस-6 मानक पर सफलता पूर्वक टेस्टिंग के बाद इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलॉजी (आईसीएटी) की तरफ से दिया गया है।

आईस्मार्ट पूरी तरह से हीरो द्वारा बनाई गई बाइक है। इसे कंपनी के सेंटर फॉर इनोवेसन एंड टेक्नॉलॉजी (सीआईटी) सेंटर जयपुर में बनाया गया है।

आईसीएटी के डायरेक्टर दिनेश त्यागी ने कहा कि बीएस-6 सर्टीफिकेट पाने देश की पहली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को हम बधाई देते हैं। अगले साल तक हीरो अन्य मॉडलों को भी बीएस-6 तकनीकि पर बनाएगा।

Web Title: Hero MotoCorp Becomes First Two Wheeler Manufacturer To Receive BS6 Certification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे