Hero Destini 125 स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 54,650 रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: October 22, 2018 02:34 PM2018-10-22T14:34:33+5:302018-10-22T14:34:33+5:30

Hero Destini 125 का बाज़ार में सीधा मुकाबला Suzuki Access 125 और Honda Activa 125 से है।

Hero Destini 125 scooter launched in India | Hero Destini 125 स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 54,650 रुपये से शुरू

Hero Destini 125 scooter launched in India

Hero MotoCorp ने भारतीय बाज़ार में नए स्कूटर Destini 125 को लॉन्च कर दिया है। Hero Destini 125 की शुरुआती कीमत 54,650 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। वहीं, इसके टॉप-एंड VX वेरिएंट की कीमत 57,500 रुपये रखी गई है। Hero Destini 125 को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2018 के वक्त Hero Duet 125 के नाम से शोकेस किया गया था।

Hero Destini 125 देश का पहला स्कूटर है जिसे स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (Hero i3S) से लैस किया गया है। इस स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर और पास लाइट स्विच से लैस किया गया है। साथ ही इस स्कूटर में मोबाइल चार्जर और बूट लैंप भी लगाया गया है।

Hero Destini 125 को 125-सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 8.7 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट करता है। सस्पेंशन को बेहतर बनाने के लिए स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक यूनिट लगाया गया है। स्कूटर में 10-इंच एलॉय व्हील लगा है जिसमें ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं।

Hero Destini 125 का बाज़ार में सीधा मुकाबला Suzuki Access 125 और Honda Activa 125 से है।

English summary :
Hero MotoCorp launched new scooter Destini 125 in the Indian market. Hero Destini 125 at Rs 54,650 (ex-showroom, Delhi) price. At the same time, its top-end VX variants have been priced at Rs 57,500. Hero Destini 125 was showcased in the name of Hero Duet 125 at the Delhi Auto Expo 2018.


Web Title: Hero Destini 125 scooter launched in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे