कार खरीदने के लिये साल का सबसे शानदार महीना, इन गाड़ियों पर मिल रही है 2 लाख से लेकर 5 लाख तक की छूट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2019 09:58 AM2019-12-11T09:58:01+5:302019-12-11T09:58:01+5:30
दिसंबर महीने में स्टॉक क्लियर करने और जल्द से जल्द BS-4 एमिशन वाली गाड़ियों का स्टॉक खत्म करने के चलते कंपनियां कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं।
नए साल के मौके पर यदि आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अपना प्लान बदल दीजिए। प्लान बदलना आपके लिये फायदे का सौदा होगा। दरअसल साल के अंत में (दिसंबर) कई बड़ी कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों पर छूट दे रही हैं। यही आपके कार खरीदने के लिये बेहतरीन समय है। क्योंकि जनवरी से कई कंपनियों ने अपने कारों की कीमत भी बढ़ाने का एलान कर दिया है। दिसंबर में कारों पर दी जाने वाली छूट के पीछे एक कारण यह भी है कि कंपनियों को साल के अंत में अपना स्टॉक क्लियर करना होता है।
दिसंबर महीने में आप ह्युंडई और होंडा की कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। जहां ह्युंडई अपनी कारों पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं वहीं होंडा की कारों पर 5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार की कीमत में छूट के साथ ही कैश बोनस, एक्सचेंज बोनस और एक्सटेंडेट वॉरंटी (ज्यादा वारंटी) जैसे फायदे मिलेंगे।
Hyundai
ह्युंडई की एंट्री लेवल हैचबैक कार सैंट्रो पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। ओल्ड जनरेशन ग्रैंड i10 और इसके प्राइम मॉडल्स पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्रैंड i10 Nios पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। ह्युंडई की कॉम्पैक्ट सेडान कार एक्सेंट (Xcent) पर 95,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। एक्सेंट कार को कैब प्रोवाइडर कंपनियां भी काफी पसंद करती रही हैं।
वहीं ह्युंडई एलीट आई20 (Elite i20) की एरा और मैग्ना ट्रिम पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ट्रिम्स पर 65,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। Elite i20 Active पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ह्युंडई वर्ना पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ह्यूंदै की कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कार क्रेटा पर 95,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट 1.6 लीटर डीजल ट्रिम पर ही मिल रहा है। पुरानी एलेंट्रा (Elantra) और टक्सन (Tucson) पर 2 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
HONDA
बात करें होंडा की तो कंपनी की एंट्री लेवल की कार सेडान कार अमेज पर 42,000 रुपये डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इसके प्रीमियम हैचबैक जैज पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। होंडा की क्रॉसओर WR-V पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। होंडा की कार CR-V पर 5,00,000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।
होंडा BR-V पर 1,10,000 रुपये तक का जोरदार डिस्काउंट मिल रहा है वहीं होंडा सिविक (Civic) पर 2,50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। होंडा सिटी पर 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि होंडा सिटी का हाल ही में नया BS-6 मॉडल भी लॉन्च हुआ है।