यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में सात प्रतिशत कम रही, दुपहिया वाहनों की बिक्री 28.71 फीसदी गिरी: FADA

By भाषा | Published: September 9, 2020 02:26 PM2020-09-09T14:26:55+5:302020-09-09T14:27:41+5:30

फाडा देश के 1,450 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,242 आरटीओ से वाहन पंजीकरण आंकड़े जुटाता है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी बड़ी गिरावट रही है।

FADA says Passenger vehicle retail sales fall 7 per cent in August 2020 | यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में सात प्रतिशत कम रही, दुपहिया वाहनों की बिक्री 28.71 फीसदी गिरी: FADA

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में सात प्रतिशत कम हुई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsवाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अगस्त में 57.39 प्रतिशत गिरी, दुपहिया वाहनों की बिक्री भी हुई कमफाडा की सरकार से मांग बढ़ाने के लिये प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की मांग

वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने बुधवार को कहा कि अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री एक साल पहले के इसी माह की बिक्री के मुकाबले 7.12 प्रतिशत घटकर 1,78,513 वाहन रही। फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेसन (फाडा) के मुताबिक एक साल पहले अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 1,92,189 इकाई रही थी।

वहीं अगस्त 2020 में दुपहिया वाहनों की बिक्री 28.71 प्रतिशत घटकर 8,98,775 इकाई रही। अगस्त 2019 में 12,60,722 दुपहिया बिके थे। वाणिज्यिक वाहनों की यदि बात की जाये तो अगस्त में इनकी बिक्री 57.39 प्रतिशत घटकर 26,536 वाहनों की रही।

अगस्त 2019 में 62,270 वाणिज्यिक वाहन बिके थे। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी आलोच्य अवधि में 69.51 प्रतिशत घटकर 16,857 पर रही जबकि एक साल पहले अगस्त में 55,293 तिपहिया बिके थे। कुल मिलाकर सभी तरह के वाहनों की बिक्री अगस्त 2020 में एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 26.81 प्रतिशत घटकर 11,88,087 वाहनों की रही। एक साल पहले अगस्त में 16,23,218 वाहन बिके थे।

फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, ‘सरकार के अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिये लॉकडाउन खोलने के प्रयास जारी रहने से अगस्त के बिक्री आंकड़े इससे पिछले महीने के मुकाबले अच्छे रहे हैं।’ 

गुलाटी ने कहा कि जो ग्राहक वाहन खरीदने की तैयारी में थे उन्होंने अंतत: जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी त्योहारों में खरीदारी की है। प्रवेश स्तर की यात्री कारों की अच्छा मांग रही। कोरोना वायरस महामारी में लोग अपने खुद के वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

गुलाटी ने कहा कि फाडा सरकार से एक बार फिर मांग बढ़ाने के लिये प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने का आग्रह करता है। इसके साथ ही उसे दुपहिया वाहनों पर माल एवं सेवाकर कर (जीएसटी) दर घटने की घोषणा की भी प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि इन दोनों उपायों से दुपहिया, मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की मांग को प्रोत्साहन मिलेगा।

Web Title: FADA says Passenger vehicle retail sales fall 7 per cent in August 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे