अगस्त 2020 में 80 प्रतिशत बढ़ी इस कंपनी की बिक्री, कंपनी के निर्यात में भी हुआ 90.4 फीसदी का इजाफा

By सुमित राय | Published: September 1, 2020 11:33 AM2020-09-01T11:33:29+5:302020-09-01T11:33:29+5:30

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा, लेकिन इसके बावजूद एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की बिक्री में अगस्त महीने में इजाफा हुआ है।

Escorts Ltd posts best-ever August sales, domestic tractor sales shoot 80 percent | अगस्त 2020 में 80 प्रतिशत बढ़ी इस कंपनी की बिक्री, कंपनी के निर्यात में भी हुआ 90.4 फीसदी का इजाफा

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 80.1 प्रतिशत बढ़ी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की अगस्त महीने में ट्रैक्टर बिक्री में 80.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।बिक्री अगस्त में 80.1 प्रतिशत बढ़कर 7268 पर पहुंच गई, जबकि अगस्त 2019 में 4035 ट्रैक्टर बेचे थे।कंपनी ने कहा कि बेहतर मानसून तथा खरीफ की बुवाई अच्छी रहने से बाजार धारणा मजबूत बनी हुई है।

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और उसकी रोकथाम के लिए लगाए गए 'लॉकडाउन' से देश की नरमी में फंसी अर्थव्यवस्था पर और बुरा असर पड़ा है। सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में अथर्व्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट आई है। हालांकि इस बीच कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की अगस्त महीने में ट्रैक्टर बिक्री में 80.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 80.1 प्रतिशत बढ़कर 7268 इकाई पर पहुंच गई, जबकि कंपनी ने अगस्त 2019 में 4035 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने कहा कि बेहतर मानसून तथा खरीफ की बुवाई अच्छी रहने से बाजार धारणा मजबूत बनी हुई है।

अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 79.4 प्रतिशत बढ़कर 6,750 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 3763 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी का निर्यात भी 90.4 प्रतिशत बढ़कर 272 से 518 इकाई पर पहुंच गया।

सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 25 मार्च से पूरे देश में 'लॉकडाउन' (बंद) लगाया था। इसका असर कृषि को छोड़कर विनिर्माण, निर्माण और सेवा समेत सभी क्षेत्रों का प्रदर्शन खराब रहा है। कृषि क्षेत्र में इस दौरान 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक साल पहले 2019-20 की पहली तिमाही में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
(भाषा से इनपुट)

Web Title: Escorts Ltd posts best-ever August sales, domestic tractor sales shoot 80 percent

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे