इलेक्ट्रिक कार में क्रांति लाने वाली टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ऐसा रखा बेटे का नाम, दुनिया खोज रही है मतलब, अब बदलना पड़ सकता है नाम

By रजनीश | Published: May 8, 2020 10:48 AM2020-05-08T10:48:43+5:302020-05-08T11:15:34+5:30

एलन मस्‍क अपनी बिजनेस स्ट्रैटेजी के अलावा अपने बयानों की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। एलन अप्रत्याशित करने के लिए जाने जाते हैं।

Elon Musk names baby X Æ A-12, Twitter tries to decode it with hilarious memes | इलेक्ट्रिक कार में क्रांति लाने वाली टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ऐसा रखा बेटे का नाम, दुनिया खोज रही है मतलब, अब बदलना पड़ सकता है नाम

एलन मस्क अपने नवजात बच्चे के साथ, फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsअरबपति मस्क ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने बच्चे की फोटो दुनिया के साथ शेयर की और लिखा- ए बेबी बॉय (लड़का है)।मस्क की गर्लफ्रेंड और संगीतकार Grimes (ग्रिम्स) ने मंगलवार को उनके पहले बच्चे को जन्म दिया।

अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने अपने नवजात बच्चे के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी। एलन ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इसके बाद लोगों ने उनसे बच्चे का नाम पूछना शुरू कर दिया..

एलन ने बताया कि उनके बच्चे का नाम X Æ A-12 होगा। ऐसा अनोखा नाम सुनकर लोग आश्चर्य में पड़ गए। लोगों को ये नाम भले ही अजीब लग रहा है लेकिन एलन मस्क और उनकी गर्लफ्रेंड ग्रिम्स ने बताया कि इस नाम के सभी कैरेक्टर का अपना मतलब है और ये महत्वपूर्ण चीजों को प्रदर्शित करते हैं।

ग्रिम्स ने ट्विटर के जरिए इस नाम का मतलब भी समझाया। हालांकि लोगों को इसका मतलब समझ नहीं आया। उनके बेटे के इस नाम में उन दोनों के फेवरेट गाने से लेकर फेवरेट एयरक्राफ्ट तक का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘X Æ A-12’ एलन और ग्रिम्स के पसंदीदा एयरक्राफ्ट का नाम है। वहीं कई लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं। ट्विटर पर ‘X Æ A-12’ ड्रेडिंग पर था।

एलन की एक कंपनी स्पेस एक्स (SpaceX) अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करती है। मस्क की गर्लफ्रेंड और संगीतकार Grimes (ग्रिम्स) ने मंगलवार को उनके पहले बच्चे को जन्म दिया। अरबपति मस्क ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने बच्चे की फोटो दुनिया के साथ शेयर की और लिखा- ए बेबी बॉय (लड़का है)। 

वहीं अब एलन अब बेटे के इस नाम के कारण मुश्किल में पड़ गए हैं। बेटे के ‘X Æ A-12’ नाम की वजह से उनके बेटे को कानून के मुताबिक जन्म प्रमाणपत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) नहीं मिल पा रहा हैं। कैलिफॉर्निया के नियमों के मुताबिक नाम में सिर्फ अंग्रेजी के 26 अक्षर हो सकते हैं, उनमे नंबर या सिंबल नहीं नहीं होना चाहिए। एलन भले ही अपने बेटे को ‘X Æ A-12’ नाम से पुकारे परंतु कानूनी दस्तावेजों में उसका यह नाम शामिल नहीं हो पाएगा।

एलन मस्‍क अपनी बिजनेस स्ट्रैटेजी के अलावा अपने बयानों की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। एलन अप्रत्याशित करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले हफ्ते भी वह खबरों में थे, जब उन्होंने ट्विटर पर टेस्ला के स्टॉक ओवरवैल्यूड होने की बात कही थी। 

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मेरे हिसाब से टेस्ला के स्टॉक प्राइज कुछ ज्यादा ही हैं'। उनके इस ट्वीट से उनकी कंपनी के वैल्यूएशन को एक बड़ा झटका लगा था।

Web Title: Elon Musk names baby X Æ A-12, Twitter tries to decode it with hilarious memes

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे