दो पहिया वाहनों पर मिल रही है 40,000 रुपये तक की छूट, अभी करें बुक और लॉकडाउन खुलते ही ले आएं घर

By रजनीश | Published: April 16, 2020 07:04 PM2020-04-16T19:04:43+5:302020-04-16T19:04:43+5:30

पियाजियो इंडिया ने वेस्पा के 125 सीसी और 150 सीसी स्कूटर्स के बीएस6 वेरिएंट को साल 2019 के अंत में लॉन्च किया था। इसके साथ ही अप्रीलिया के SR125, SR160 और Storm (स्टॉर्म) 125सीसी के बीएस6 वेरिएंट लॉन्च किए थे। 

Discount Of Up To Rs 40,000 Offered On BS4 Vespa & Aprilia Scooters | दो पहिया वाहनों पर मिल रही है 40,000 रुपये तक की छूट, अभी करें बुक और लॉकडाउन खुलते ही ले आएं घर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवेस्पा स्कूटर की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होकर 1.12 लाख रुपये तक जाती है। इस पर कंपनी की तरफ से 40 हजार तक की छूट दी जा रही है। अप्रीलिया के स्कूटर्स की कीमत 85,431 रुपये से शुरू है और इस पर भी 40 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है।

वाहन निर्माता कंपनियों के पास काफी संख्या में बीएस4 वाहनों का स्टॉक बचा हुआ है। पहले के तय हुए नियम के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से बीएस4 वाहनों की बिक्री पर रोक लगी हुई थी लेकिन कोरोना के चलते वाहनों की बिक्री नहीं हो सकी और कंपनियों को जो उम्मीद थी कि 1 अप्रैल तक उनके बीएस4 वाहनों का स्टॉक खत्म हो जाएगा वो संभव नहीं हो सका। बाद में एक अपील पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कुछ नियमों के साथ बीएस4 वाहनों की बिक्री पर 10 अप्रैल तक छूट भी दी लेकिन लॉकडाउन की तारीख फिर से बढ़ाकर 3 मई तक कर दी गई। 

ऐसे में कंपनियों को उम्मीद है कि अब जब लॉकडाउन खुलेगा तो उन्हें बचे हुए बीएस4 वाहनों को बेचने के लिए कुछ समय की रियायत दी जाएगी। इस समय में वो अपने बीएस4 वाहनों के स्टॉक को क्लियर कर लेंगे और उसके बाद सिर्फ बीएस6 वाहनों की ही बिक्री करेंगे।

इसके चलते अब कंपनियां अपने बीएस4 वाहनों पर भारी छूट दे रही हैं क्योंकि उन्हें अपना 10 फीसदी स्टॉक क्लियर करना है। पियाजियो कंपनी के कुछ डीलरशिप पर वेस्पा (Vespa) और अप्रीलिया (Aprilia) स्कूटर्स पर 40 हजार रुपये की छूट दी जा रही है।  

वेस्पा स्कूटर की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होकर 1.12 लाख रुपये तक जाती है। इस पर कंपनी की तरफ से 40 हजार तक की छूट दी जा रही है। वहीं अप्रीलिया के स्कूटर्स की कीमत 85,431 रुपये से शुरू है और इस पर भी 40 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप भी सस्ता दो पहिया वाहन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। हालांकि इन दोनों ही स्कूटर्स की ये कीमतें पुणे की एक्स शोरूम कीमत हैं।



पियाजियो इंडिया ने वेस्पा के 125 सीसी और 150 सीसी स्कूटर्स के बीएस6 वेरिएंट को साल 2019 के अंत में लॉन्च किया था। इसके साथ ही अप्रीलिया के SR125, SR160 और Storm (स्टॉर्म) 125सीसी के बीएस6 वेरिएंट लॉन्च किए थे। पियाजियो कंपनी का कहना है कि अप्रीलिया SR 160 अपनी कैटेगरी में  देश का पहला स्कूटर है जो BS6 फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आ रहा है। 

यदि आप इस छूट का फायदा उठाते हुए इन वाहनों को खरीदने का मन बना चुके हैं तो अपने पास के डीलरशिप से संपर्क कर बीएस4 स्टॉक की जानकारी ले सकते हैं और उपलब्धता के आधार पर अपने स्कूटर्स की बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके बाद आप लॉकडाउन खुलते ही स्कूटर आपके घर होगा औऱ आपकी अच्छी खासी बचत भी हो जाएगी।

Web Title: Discount Of Up To Rs 40,000 Offered On BS4 Vespa & Aprilia Scooters

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे