कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर रही ये कार, देखें टॉप 7 की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2019 07:15 AM2019-12-12T07:15:35+5:302019-12-12T07:15:35+5:30

ऑटो सेक्टर में लगातार मंदी जारी है उसके बाद भी जितनी कारों की बिक्री हुई है उसके मुताबिक आंकड़े निकाले गये हैं कि कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में किस कार ने बेहतर प्रदर्शन किया।

Compact SUV Sales In Nov 2019 Vitara Brezza On Top hyundai Venue Number 2 | कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा ने मारी बाजी, दूसरे नंबर पर रही ये कार, देखें टॉप 7 की लिस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकारों की बिक्री के दिये गए आंकड़े नवंबर 2019 के हैं। और उनकी जो तुलना की गई है ईयर ऑन द ईयर के हिसाब से साल 2018 के नवंबर महीने से ही की गई है।ब्रेजा की नवंबर 2019 में कुल 12,033 यूनिट बिक्री हुई जबकि साल 2018 के नवंबर माह में ब्रेजा की कुल 14,378 यूनिट बिक्री हुई थी।

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की कार विटारा ब्रेजा नवंबर को मिलाकर लगातार तीसरे महीने टॉप पर बनी हुई है। मारुति इस कार पर बेहतरीन डिस्काउंट भी दे रही है। इससे भी यह कार बिक्री में टॉप पर बनी हुई है। हालांकि ह्युंडई की वेन्यू के लॉन्च होने के बाद से ब्रेजा को झटका जरूर लगा। क्योंकि ब्रेजा को तीन साल से भी अधिक समय से किसी भी कंपनी की कोई भी कार टक्कर नहीं दे पा रही थी। लेकिन वेन्यू ने वो कर दिखाया।

वेन्यू ने ब्रेजा को जो टक्कर दी उसके पीछे वेन्यू में दिये गये लेटेस्ट और अपग्रेडेड फीचर थे। इसमें से वेन्यू का ब्लू लिंक फीचर काफी चर्चा में रहा साथ ही इस कार के इंटीरियर में भी काफी बेहतरीन फीचर और टेक्नॉलॉजी दी गई।

ब्रेजा की नवंबर 2019 में कुल 12,033 यूनिट बिक्री हुई जबकि साल 2018 के नवंबर माह में ब्रेजा की कुल 14,378 यूनिट बिक्री हुई थी। देखें तो ईयर ऑन ईयर (इसी महीने के मुकाबले पिछले महीने) इसकी बिक्री 16 परसेंट घटी है।

वहीं वेन्यू की बात करें तो नवंबर में इसकी कुल 9,665 कारों की बिक्री हुई। हालांकि वेन्यू के पिछले साल के आंकड़े की तुलना नहीं कर सकते क्योंकि तब यह कार लॉन्च ही नहीं हुई थी। इसके बाद बारी आती है टाटा के नेक्सॉन की। यह कार कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही। नवंबर में इसके 3,437 यूनिट की बिक्री हुई। इसकी बिक्री में भी 19 परसेंट की गिरावट आई क्योंकि साल 2018 के नवंबर में इसकी 4,224 यूनिट कारें बिकी थी।

जल्द ही टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन भी आने वाला है। नई नेक्सॉन टाटा के इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 पर बेस्ड होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी साल 2020 में लॉन्च किये जाने की तैयारी है।

क्रम संख्याकंपनी-कारबिक्री (नवंबर-2019)
1मारुति सुजुकी- विटारा ब्रेजा12,033
2ह्युंडई- वेन्यू9,665
3टाटा- नेक्सॉन3,437
4फोर्ड- ईकोस्पोर्ट2,822
5महिंद्रा- XUV3002,224
6होंडा- WR-V721
7महिंद्रा- TUV300683

Web Title: Compact SUV Sales In Nov 2019 Vitara Brezza On Top hyundai Venue Number 2

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे