बजाज पल्सर जल्द मिलेगी नए एमिशन वाले इंजन के साथ, होंगे ये बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2019 05:17 PM2019-12-12T17:17:51+5:302019-12-12T17:17:51+5:30

1 अप्रैल 2020 से BS-6 वाहन नहीं बेचे जा सकेंगे। यही वजह है कि सभी वाहन निर्माता कंपनियां तेजी से अपने BS-4 इंजनों को BS-6 में अपग्रेड करने में लगे हैं।

BS6 Bajaj Pulsar 125, 150, 180, 200, 220 Launch Expected Soon | बजाज पल्सर जल्द मिलेगी नए एमिशन वाले इंजन के साथ, होंगे ये बदलाव

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपिछले कुछ हफ्तों में दो-पहिया निर्माता कंपनियां काफी तेजी से अपने वाहनों को नए एमिशन के मुताबिक अपग्रेड कर रही हैं।पल्सर सीरीज की 150 सीसी वर्जन बजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है।

टीवीएस मोटर ने पिछले महीने से ही अपने बाइक्स को BS-6 इंजन में अपग्रेड करना शुरू कर दिया था। अपाचे RTR 200 4V और 160 4V को अपडेटेड इंजन और नई टेक्नॉलॉजी के साथ लॉन्च किया गया था। अब बजाज ऑटो भी बाजार में जल्द ही BS-6 इंजन वाली पल्सर लॉन्च करने की तैयारी में है।

पिछले कुछ हफ्तों में दो-पहिया निर्माता कंपनियां काफी तेजी से अपने वाहनों को नए एमिशन के मुताबिक अपग्रेड कर रही हैं। 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-6 एमिशन वाली गाड़ियां ही बेची जा सकेंगी। पल्सर सीरीज की 150 सीसी वर्जन बजाज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इसके बाद जब से बजाज ने इसका 125 सीसी वाला स्माल वर्जन लॉन्च किया तब से इसका वैल्यूम और बढ़ा है।

ये जरूर है कि पल्सर 125 के चलते 150 सीसी की बिक्री कम जरूर हुई है। इसके पीछे 125 सीसी वाले पल्सर की बेहतरीन कीमत और नए फीचर हैं। पल्सर 125 सीसी की कीमत 66,000 रुपये है और पूरे पल्सर लाइनअप की बात करें तो पल्सर के फ्लैगशिप RS200 की कीमत 1.40 लाख रुपये है।

BS-6 इंजन वाले पल्सर की कीमत 10 से 15 परसेंट तक बढ़ सकती है। पल्सर 125,150,180 और 220 फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि नए इंजनों के साथ आने वाली इन बाइक्स का माइलेज भी बढ़ेगा और वायु प्रदूषण के लिये भी फायदेमंद होगा।

Web Title: BS6 Bajaj Pulsar 125, 150, 180, 200, 220 Launch Expected Soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे