बजाज प्लैटिना और CT 100 नए इंजन के साथ लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त माइलेज, जानें नई कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 08:07 AM2020-01-29T08:07:05+5:302020-01-29T08:07:05+5:30

बजाज सीटी 100 और प्लैटिना दोनों बाइक्स के बाद कंपनी आने वाले हफ्तों में अपनी कई और बाइक्स का BS6 वर्जन लॉन्च करेंगी। कंपनी का कहना है कि उसकी ये दोनों ही बाइक इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम से लैस हैं।

BS6 Bajaj CT100 and Platina 100 launched | बजाज प्लैटिना और CT 100 नए इंजन के साथ लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त माइलेज, जानें नई कीमत

EI टेक्नॉलॉजी से लैस बजाज की ये बाइक्स पहले से बेहतर माइलेज देंगी और इनका मेंटेनेंस भी आसान होगा।

Highlightsबजाज सीटी 100 कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है जो 100 और 110 सीसी में उपलब्ध है।BS6 प्लेटिना की शुरुआती कीमत तो यह 47,264 रुपये है और यह कीमत इसके किक स्टार्ट वाले मॉडल की है।

बात जब सस्ती और अच्छी बाइक की होती है तो उस लिस्ट में बजाज की CT 100 और प्लैटिना का नाम जरूर शामिल होता है। लेकिन ये दोनों ही बाइक पहले के मुकाबले ज्यादा महंगी होंगी। हालांकि बजाज की CT 100 में कम पॉवर को लेकर लोगों को हमेशा शिकायत रही है। शायद इसी कमी को दूर करने के लिए बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो पिछले सालभर से CT 100 पर काम कर रही थी। 

बजाज सीटी 100 कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है जो 100 और 110 सीसी में उपलब्ध है। हाल ही में इस बाइक का BS6 वर्जन भी टेस्टिंग के दौरान नजर आया था। अब बजाज ने अपनी बजट रेंज वाली दो बाइक्स Bajaj CT 100 और बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स का नया BS6 वर्जन BS4 की तुलना में 7,000 रुपये तक महंगा है।

अब जहां बजाज सीटी 100 के BS6 वर्जन की शुरुआती कीमत बढ़कर 40,794 रुपये है वहीं पहले इसकी कीमत 33,402 रुपये थी। अब बात करें BS6 प्लेटिना की शुरुआती कीमत तो यह 47,264 रुपये है और यह कीमत इसके किक स्टार्ट वाले मॉडल की है। सेल्फ स्टार्ट वाली प्लेटिना की कीमत 54,797 रुपये रखी गई है।

कंपनी का कहना है कि उसकी ये दोनों ही बाइक इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम से लैस हैं। इस टेक्नॉलजी की मदद से माइलेज पहले से बेहतर मिलेगा और मेंटनेन्स भी आसान होगा। लुक और डिजाइन की बात करें तो दोनों ही बाइक्स पहले की तरह ही दिखती हैं।

इस बाइक में पहले की तरह ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन का पावर आउटपुट और टॉर्क पहले की तरह 7.7bhp और 8Nm है। दोनों ही बाइक्स में पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इन दोनों बाइक्स के बाद कंपनी आने वाले हफ्तों में अपनी कई और बाइक्स का BS6 वर्जन लॉन्च करेंगी। हालांकि प्लैटिन का एक मॉडल 5 गियर के साथ भी आता है। पांचवे गियर को H-गियर नाम दिया गया है जिसे हाइवे गियर कहते हैं। कंपनी इस बाइक को लॉन्च करते वक्त बताया था कि एच गियर में बाइक को हाइवे पर चलाने के दौरान बेहतर माइलेज मिलेगा। H-गियर वाली प्लैटिन 110 सीसी इंजन क्षमता के साथ आती है।

Web Title: BS6 Bajaj CT100 and Platina 100 launched

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे