शाहरुख खान बने नई हुंडई क्रेटा के सबसे पहले ग्राहक, देखें कितनी स्मार्ट दिखने लगी ये नई कार

By रजनीश | Published: March 18, 2020 03:55 PM2020-03-18T15:55:39+5:302020-03-18T15:55:39+5:30

नई क्रेटा में दिए जाने वाले 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप शामिल हैं। यूजर्स ब्लू लिंक को कमांड देकर सनरूफ खोल और बंद कर सकते हैं, सीट वेंटिलेशन एक्टीवेट कर सकते हैं।

bollywood Shahrukh Khan’s Gets All-New Hyundai Creta | शाहरुख खान बने नई हुंडई क्रेटा के सबसे पहले ग्राहक, देखें कितनी स्मार्ट दिखने लगी ये नई कार

नई क्रेटा में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Highlightsनई ह्यूंदै क्रेटा की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है जो 17.20 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत एक्स-शोरूम है।नई क्रेटा में ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी गई है। ब्लू लिंक टेक्नॉलजी में 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। 

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान लंबे समय से ह्यूंदै मोटर इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं। 16 मार्च को कार के आधिकारिक लॉन्च के ठीक बाद ह्यूंदै इंडिया ने मुंबई में शाहरुख खान को नई 2020 क्रेटा की चाबी सौंपी। हालांकि यह बात सामने नहीं आई है शाहरुख को कार का कौन सा वेरिएंट (पेट्रोल या डीजल) दिया गया है। 

नई क्रेटा तीन अलग-अलग वैरियंट 1.5L पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में 115 PS का पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। वहीं डीजल इंजन में 115 PS का पावर और 250 Nm का टॉक जेनरेट होता है। 

नई क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन भी दिया गया है। खास बात यह है कि नई क्रेटा में 1.4 लीटर टर्बो GDi इंजन के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।



1.4 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन- 6000 आरपीएम पर 136 बीएचपी की पावर और 1500 से 3200 आरपीएम पर 242 एनएम का टॉर्क मिलता है।

नई क्रेटा में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। नई क्रेटा में ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी गई है। ब्लू लिंक टेक्नॉलजी में 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। 



क्रेटा में दिए जाने वाले 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टोलन व्हीकल ट्रेकिंग, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप शामिल हैं।

यूजर्स ब्लू लिंक को कमांड देकर सनरूफ खोल और बंद कर सकते हैं, सीट वेंटिलेशन एक्टीवेट कर सकते हैं। वॉइस कंट्रोल के जरिए ही एसी टेंपरेचर, फैन स्पीड को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

नई ह्यूंदै क्रेटा में डुअल टोन ग्रे और ब्लैक इंटीरियर स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं ऑरेंज पैक के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर केवल टर्बो पेट्रोल वेरियंट में ही दिया गया है।

1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल वेरियंट्स को सात कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, पोलर व्हाइट, रेड मुलबेरी, गैलेक्सी ब्लू, लावा ऑरेंज, फैंटम ब्लैक और टाइटन ग्रे रंग के साथ दिया गया है।

क्रेटा का टर्बो डीजीआई पेट्रोल वेरियंट दो डुअल और एक सिंगल कलर टोन डीप फॉरेस्ट, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक रूफ के साथ लावा ऑरेंज कलर टोन मिलता है। 

कीमत
बात करें इसकी कीमत की तो नई ह्यूंदै क्रेटा की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है जो 17.20 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत एक्स-शोरूम है।

Web Title: bollywood Shahrukh Khan’s Gets All-New Hyundai Creta

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे