जानें होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर में कौन सी स्कूटी आपके लिए है बेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 05:22 PM2020-01-09T17:22:27+5:302020-01-09T17:22:27+5:30

इंजन और पावर के मामले में एक्टिवा i में 109.19cc का इंजन आता है। और जुपिटर में 109.7cc का इंजन आता है। दोनों ही स्कूटी का BS6 मॉडल भी लॉन्च किया जा चुका है।

Best scooty honda activa i vs tvs jupiter know which bs6 scooter is best | जानें होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर में कौन सी स्कूटी आपके लिए है बेस्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsब्रेकिंग सिस्टम के मामले में एक्टिवाi के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है। जुपिटर की बात करें तो इसके फ्रंट में भी 130 mm का ड्रम ब्रेक और रियर में भी 130 mm का ड्रम ब्रेक ही दिया गया है।

देखते-देखते स्कूटी यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि स्कूटी की गिनती अब सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 दोपहिया गाड़ियों में दूसरे-तीसरे नंबर पर होने लगी है। ऐसे में जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियां भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्कूटर्स की पेशकश करती हैं। यहां हम आपको उन स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के मामले में काफी पावरफुल हैं.. 

आज हम आपको होंडा एक्टिवा (Honda Activa i) और टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) के बारे में बता रहे हैं। दी गई जानकारी की मदद से आपको अपने लिए सही स्कूटी का चुनाव करना आसान होगा।

इंजन और पावर के मामले में एक्टिवा i में 109.19cc का इंजन आता है। और जुपिटर में 109.7cc का इंजन आता है। एक्टिवा 7 हजार Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.94 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। जुपिटर 7500 Rpm पर 7.88Hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में एक्टिवाi के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो Honda Activa i के फ्रंट में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन सस्पेंशन है।

जुपिटर की बात करें तो इसके फ्रंट में भी 130 mm का ड्रम ब्रेक और रियर में भी 130 mm का ड्रम ब्रेक ही दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो TVS Jupiter के फ्रंट में एडवांस्ड टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

कीमत के मामले में Honda Activa i की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,276 रुपये है जबकि जुपिटर की एक्स शोरूम कीमत 54,349 रुपये से शुरू होती है। एक खास बात यह भी है कि दोनों ही कंपनियों ने अपनी स्कूटी का BS-6 मॉडल भी लॉन्च कर चुकी हैं।

Web Title: Best scooty honda activa i vs tvs jupiter know which bs6 scooter is best

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे