साल 2018-19 में Bajaj इलेक्ट्रिकल्स की आय में हो सकती है बढ़ोत्तरी, 7,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद

By भाषा | Published: February 10, 2019 01:53 PM2019-02-10T13:53:13+5:302019-02-10T13:53:13+5:30

इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण श्रेणी के चलते कंपनी की आय में वृद्धि हो रही है। कंपनी को उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण और पारेषण लाइन परियोजनाओं के बड़े ठेके मिले हैं। 

Bajaj Electricals's earnings may increase in 2018-19, expected to be worth Rs 7,000 crore | साल 2018-19 में Bajaj इलेक्ट्रिकल्स की आय में हो सकती है बढ़ोत्तरी, 7,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद

साल 2018-19 में Bajaj इलेक्ट्रिकल्स की आय में हो सकती है बढ़ोत्तरी, 7,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद

टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और घरेलू इस्तेमाल के सामान बनाने वाली कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स को चालू वित्त वर्ष में आय 48 प्रतिशत उछलकर 7,000 करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है।

इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) श्रेणी के मजबूत प्रदर्शन से कंपनी को आय में तेजी आएगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण श्रेणी के चलते कंपनी की आय में वृद्धि हो रही है। कंपनी को उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण और पारेषण लाइन परियोजनाओं के बड़े ठेके मिले हैं। 

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शेखर बजाज ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमारे अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में कुल आय करीब 6,800 करोड़ रुपये से 7,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।" 

पिछले वित्त वर्ष में बजाज इलेक्ट्रिकल्स की आय 4,716.39 करोड़ रुपये थी, इसमें ईपीसी का योगदान 2,500 करोड़ रुपये था।

बजाज ने कहा, "ईपीसी कारोबार से पिछले तीन तिमाहियों में हमारी आय करीब 2,900 करोड़ रुपये रही है और चौथी तिमही में इसके 1,100 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। हमें ईपीसी कारोबार से करीब 4,000 करोड़ की आय होने का अनुमान है।" 

उन्होंने कहा कि ईपीसी श्रेणी में अगले वित्त वर्ष में भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है, हालांकि वृद्धि धीमी रह सकती है।

कंपनी को अपने उपभोक्ता उत्पाद श्रेणी में भी दस प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का अनुमान है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में इस श्रेणी से करीब 2,800 से 2,900 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।

इसके अलावा, बजाज का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में असाधारण चीजों एवं कर (पीबीटी) से पहले मुनाफा 100.02 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि बजाज इलेक्ट्रिकल्स के इतिहास में यह पहली बार है जब हमारा पीबीटी 100 करोड़ रुपये के पार चला गया है।
 

Web Title: Bajaj Electricals's earnings may increase in 2018-19, expected to be worth Rs 7,000 crore

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bajajबजाज