Avan Motors ने लॉन्च किया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 110 किमी

By भाषा | Published: March 23, 2019 03:36 PM2019-03-23T15:36:56+5:302019-03-23T15:36:56+5:30

इस मॉडल के दो वेरिएंट पेश किए। एक बैटरी वाला वेरिएंट 56,900 रुपये का तथा दो बैटरी वाला वेरिएंट 81,269 रुपये का है। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग 1,100 रुपये में की जा सकती है और यह शुक्रवार से शुरू हो गयी है।

Avan Motors launched electric scooter Trend E | Avan Motors ने लॉन्च किया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 110 किमी

एक बार चार्ज करने पर चलेगी 110 किमी, पेट्रोल-डीजल की नहीं होगी टेंशन

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी अवान मोटर्स इंडिया ने शुक्रवार को नया मॉडल ट्रेंड-ई पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 56,900 रुपये से शुरू है।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने इस मॉडल के दो वेरिएंट पेश किए। एक बैटरी वाला वेरिएंट 56,900 रुपये का तथा दो बैटरी वाला वेरिएंट 81,269 रुपये का है। कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग 1,100 रुपये में की जा सकती है और यह शुक्रवार से शुरू हो गयी है।

avan-motors-trend-e-scooter
avan-motors-trend-e-scooter

कंपनी ने कहा कि एक बैटरी वाले वेरिएंट की अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है तथा यह एक बार चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर चल सकता है। दो बैटरी वाला वेरिएंट 110 किलोमीटर चल सकता है। बैटरी को दो से चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

Web Title: Avan Motors launched electric scooter Trend E

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे