टेस्टिंग के दौरान रात में दिखी नई होंडा सिटी कार, वीडियो में दिखा ये नया जबरदस्त लुक

By रजनीश | Published: March 1, 2020 10:57 AM2020-03-01T10:57:58+5:302020-03-01T12:16:42+5:30

आने वाली नई 2020 होंडा सिटी 5वें जेनरेशन की कार होगी। लॉन्च होने के बाद इस कार की टक्कर मारुति की सियाज, ह्युंडई की वरना, स्कोडा की रैपिड और फॉक्सवैगन की वेंटो से होगी। 

2020 bs6 Honda City Spied Night Testing | टेस्टिंग के दौरान रात में दिखी नई होंडा सिटी कार, वीडियो में दिखा ये नया जबरदस्त लुक

नई होंडा सिटी पुरानी कार के मुकाबले थोड़ा बड़े साइज की होगी।

Highlightsहोंडा अपने डीजल इंजन वाली सिटी कार को पहली बार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करेगी। कार के लुक की बात करें तो आने वाली नई होंडा सिटी नए डिजाइन लैंग्वेज पर बनी है।

होंडा कंपनी की लोकप्रिय कारहोंडा सिटी हाल ही में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर देखी गई है। होंडा की सेडान कार सिटी को टेस्टिंग उपकरणों के साथ देखा गया सड़क पर दौड़ते हुए देखा गया। इसका साफ मतलब है कि आने वाली नई 2020 होंडा सिटी BS6 एमिशन नॉर्म्स के साथ आएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ही हफ्तों में नई BS6 होंडा लॉन्च होने वाली है। इसकी लॉन्चिंग की तारीख 1 अप्रैल 2020 बताई जा रही है। टेस्टिंग के दौरान देखी गई सेडान कार होंडा सिटी एमिशन कंट्रोल करने वाले हार्डवेयर सिस्टम से लैस दिखी। 

आने वाली नई 2020 होंडा सिटी 5वें जेनरेशन की कार होगी। लॉन्च होने के बाद इस कार की टक्कर मारुति की सियाज, ह्युंडई की वरना, स्कोडा की रैपिड और फॉक्सवैगन की वेंटो से होगी। 

यह कार थाईलैंड के बाजार में पहले से ही प्रदर्शित की जा चुकी है। वहां लॉन्च की गई होंडा सिटी में 1.0 लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ आती है।

हालांकि भारत में लॉन्च होने वाली न्यू जेनरेशन सिटी के बारे में कहा जा रहा है कि यह कार 1.5 लीटर, i-VTEC, टर्बोचार्ज्ड, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर फोर सिलिंडर टर्बोचर्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली कार 6 स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की जाएगी।

 
कहा यह भी जा रहा है कि होंडा अपने डीजल इंजन वाली सिटी कार को पहली बार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करेगी। साथ ही कार में दिया जाने वाला माइल्ड हाइब्रिड पॉवरट्रेन पेट्रोल इंजन पहले से ज्यादा माइलेज प्रदान करेगा।

कार के लुक की बात करें तो आने वाली नई होंडा सिटी नए डिजाइन लैंग्वेज पर बनी है। नई होंडा सिटी पुरानी कार के मुकाबले थोड़ा बड़े साइज की होगी। नई होंडा सिटी पहले के मुकाबले थोड़ा महंगी हो सकती है।

Web Title: 2020 bs6 Honda City Spied Night Testing

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे