Coronavirus: अधर में टोक्यो ओलंपिक, अब जापानी पीएम शिंजो आबे करेंगे IOA प्रमुख से बातचीत

By भाषा | Published: March 24, 2020 05:07 PM2020-03-24T17:07:29+5:302020-03-24T17:07:29+5:30

इस बातचीत में टोक्यो के गर्वनर यूरिको कोइके, आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी, ओलंपिक मंत्री सेइको हाशिमोतो भी शामिल होंगे।

Japan PM Shinzo Abe to speak with IOC chief to decide fate of Tokyo Olympics 2020 | Coronavirus: अधर में टोक्यो ओलंपिक, अब जापानी पीएम शिंजो आबे करेंगे IOA प्रमुख से बातचीत

Coronavirus: अधर में टोक्यो ओलंपिक, अब जापानी पीएम शिंजो आबे करेंगे IOA प्रमुख से बातचीत

टोक्यो ओलंपिक 2020 पर लटकी अनिश्चितता की तलवार के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार की रात अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थामस बाक से टेलीफोन पर बात करेंगे। 

इस कॉल में टोक्यो के गर्वनर यूरिको कोइके, आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी, ओलंपिक मंत्री सेइको हाशिमोतो भी शामिल होंगे। इससे पहले आईओसी ने टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने पर फैसला लेने के लिये चार सप्ताह का समय मांगा था।

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया पहले ही ओलंपिक से पीछे हट चुके हैं। अमेरिकी ओलंपिक समिति ने भी खेलों को स्थगित करने का समर्थन किया है।

Web Title: Japan PM Shinzo Abe to speak with IOC chief to decide fate of Tokyo Olympics 2020

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे