Rajasthan Bsf Jawan: 47 डिग्री में जवान ने 48 सेकंड लेकर पकाया पापड़, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: May 22, 2024 06:44 PM2024-05-22T18:44:27+5:302024-05-22T18:48:21+5:30

Rajasthan Bsf Jawan: राजस्थान में अगले एक सप्ताह के लिए मौसम विभाग के द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक से दो दिनों में एक से दो डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है।

Rajasthan Bsf Jawan papad roasts Video viral on social media | Rajasthan Bsf Jawan: 47 डिग्री में जवान ने 48 सेकंड लेकर पकाया पापड़, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlights24 घंटे में राजस्थान में तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया बीएसएफ के एक जवान ने तपती रेत में एक पापड़ पकायावीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Rajasthan Bsf Jawan:राजस्थान में अगले एक सप्ताह के लिए मौसम विभाग के द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक से दो दिनों में एक से दो डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है। वहीं, बीते 24 घंटे में राजस्थान में तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया है। आने वाले दो दिनों में यह तापमान 48 से 49 डिग्री तक पहुंच जाएगा। ऊपर आसमान से लेकर नीचे जमीन तक जल रहा है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में बीएसएफ के एक जवान ने तपती रेत में एक पापड़ पकाया है।

48 सेकंड के इस वीडियो में जवान ने रेत के अंदर पापड़ रख दिया। वीडियो के खत्म होने से पहले पापड़ रेत की गर्मी से पक जाता है, जिसे बाहर निकालने के बाद जवान तोड़ कर दिखाता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर केपशन लिखा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान राजस्थान के बीकानेर में चिलचिलाती रेत में 'पापड़' भून रहा है, जहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में निवासियों को अगले पांच दिनों में अत्यधिक तापमान के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है। इस वीडियो पर तमाम तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि हमारी सुरक्षा के लिए देश के जवान इस भीषण गर्मी में अपनी चिंता के बगैर ड्यूटी में लगे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि हमें गर्व है कि हमारे देश के सैनिक गर्मी में तप रहे हैं।

मालूम हो कि मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए रेड अलर्ट का ऐलान किया है। राजस्थान में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद का निर्देश भी जारी कर दिया है। हालांकि, सरकार द्वारा सड़कों पर कृत्रिम बारिश कराई जा रही है।

Web Title: Rajasthan Bsf Jawan papad roasts Video viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे