Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर आज धन-संपदा प्राप्त करने के लिए करें ये 5 उपाय

By रुस्तम राणा | Published: May 4, 2024 06:09 AM2024-05-04T06:09:58+5:302024-05-04T06:11:17+5:30

Varuthini Ekadashi 2024: धार्मिक मान्यता के अनुसार इसे सौभाग्य प्राप्त करने वाली एकादशी कहा जाता है। शास्त्रों में वर्णित है कि जो कोई वरुथिनी एकादशी व्रत का पालन सच्चे मन से करता है उसे वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है और समस्त प्रकार के पापों से छुटकारा मिलता है।

Varuthini Ekadashi 2024: Do these 5 measures to gain wealth today on Varuthini Ekadashi | Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर आज धन-संपदा प्राप्त करने के लिए करें ये 5 उपाय

Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर आज धन-संपदा प्राप्त करने के लिए करें ये 5 उपाय

Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी व्रत आज है। यह तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। शास्त्रों में वैशाख माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसे सौभाग्य प्राप्त करने वाली एकादशी कहा जाता है। शास्त्रों में वर्णित है कि जो कोई वरुथिनी एकादशी व्रत का पालन सच्चे मन से करता है उसे वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है और समस्त प्रकार के पापों से छुटकारा मिलता है। मान्यता है कि वरुथिनी एकादशी पर कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में धन-संपदा, सुख, वैभव जैसे अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं - 

1. वरुथिनी एकादशी के दिन एकादशी व्रत का पालन करना चाहिए। यदि पूरे मनोभाव और श्रद्धापूर्वक इस एकादशी के व्रत को किया जाए तो भगवान विष्णु प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि, धन, शांति और वैकुंठ धाम में स्थान प्राप्त होता है। 

2. जीवन में सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि और किसी भी बड़ी कठिनाई को दूर करने के लिए गजेन्द्र मोक्ष और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। भगवान विष्णु की कृपा से बिगड़े हुए काम भी बन जाएंगे।

3. वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी पूजा करें। शाम के समय मां तुलसी के समीप शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इस दिन ऊँ वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें और तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

4. वरुथिनी एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करें। शास्त्रों के अनुसार, पीपल में भगवान विष्णु जी का वास माना जाता है। इस दिन पीपल का पौधा लगाने और उसमें नियमित रूप से जल चढ़ाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

5. इस दिन गरीब लोगों को पीले रंग के वस्त्र, अनाज और फल दान करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है और जीवन में कभी भी सुख की कमी नहीं रहती है।

Web Title: Varuthini Ekadashi 2024: Do these 5 measures to gain wealth today on Varuthini Ekadashi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे