लव मैरिज वाले ना करें ये 5 गलतियां, प्यार होने के बावजूद टूट सकती है उनकी शादी

By मेघना वर्मा | Published: August 7, 2020 10:39 AM2020-08-07T10:39:45+5:302020-08-07T10:39:45+5:30

लव मैरिज में पार्टनर के बीच कुछ समय बाद झगड़े शुरू हो जाते हैं। छोटी-छोटी बात पर शुरू हुई ये तकरार जाने कब बहुत बड़ी होती जाती है पता ही नहीं चलता।

mistake that break your love marriage and relationship | लव मैरिज वाले ना करें ये 5 गलतियां, प्यार होने के बावजूद टूट सकती है उनकी शादी

लव मैरिज वाले ना करें ये 5 गलतियां, प्यार होने के बावजूद टूट सकती है उनकी शादी

Highlightsलव मैरिज हुई है इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप सामने वाले की बातों को इग्नोर करें।लव मैरिज में बच्चे को लेकर भी अक्सर झगड़े होते हैं।

अब वो जमाना लद गया जब मां-बाप अपने बच्चों के लिए रिश्ता ढूंढा करते थे। आज कल लोग अपना जीवन साथी खुद तलाशते हैं और लव मैरिज करते हैं। जो की उचित भी है। आज के समय में लव मैरिज कोई बड़ी बात नहीं। इसमें प्यार भी होता है और तकरार भी। वहीं कुछ लव मैरिज ऐसी होती है जिसमें समय के साथ दूरियां शुरू हो जाती है। 

लव मैरिज में पार्टनर के बीच कुछ समय बाद झगड़े शुरू हो जाते हैं। छोटी-छोटी बात पर शुरू हुई ये तकरार जाने कब बहुत बड़ी होती जाती है पता ही नहीं चलता। लव मैरिज में भी अलगाव की स्थिति पैदा हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके रिश्ते में दरार आ सकता है।

1. ना हो समय की कमी

अपने पार्टनर को समय देना बहुत जरूरी है। शादी से पहले किस तरह आप अपने पार्टनर के लिए या अपनी लव लाइफ के लिए समय निकालते थे उसी तरह आपको शादी के बाद भी अपने पार्टनर के लिए समय जरूर निकालना होगा। आपका पार्टनर आज भी आपके लिए उतनी ही इम्पॉर्टेंस रखता है तो शादी के बाद भी उसके लिए समय जरूर निकालें।

2. कमियां गिनाना

जहां आप सामने वाले में हर बात पर खमियां निकालने लगते हैं वहीं आपके रिश्ते में दरार आ जाती है। आपका पार्टनर जैसा भी है आपने उससे प्यार किया है। इसलिए उसे वैसे ही एक्सेप्ट करें। उनकी गलतियां गिनाने ना बैठें। इससे आप दोनों के रिश्तों में तनाव आएगा। ध्यान ना दिया गया तो झगड़े भी लगातार बढ़ते ही जाएंगे।

3. महत्व ना देना

अपने पार्टनर को और उनकी बातों को महत्व देना भी सीखें। लोग अक्सर अपने पार्टनर की बातों को जरूरी नहीं समझते और यही उनके झगड़े का कारण बन जाता है। इसी को लेकर लगातार झगड़े बढ़ते जाते हैं। आप भी ऐसी गलती ना करें। 

4. इग्नोर करना

लव मैरिज हुई है इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप सामने वाले की बातों को इग्नोर करें। ऐसा करना भी आपके रिश्ते को कमजोर बनाता है। नतीजतन आपके बीच लड़ाइयां शुरू हो जाती है। 

5. बच्चे के कारण

लव मैरिज में बच्चे को लेकर भी अक्सर झगड़े होते हैं। कौन बेबी को संभालेगा कौन उसे लेने स्कूल से जाएगा जैसी बातों को लेकर अक्सर मां-बाप झगड़ पड़ते हैं। ऐसी गलती आप ना करें। बच्चों के आने के बाद आप दोनों के बीच का प्यार कम ना होने दें। 

Web Title: mistake that break your love marriage and relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे