सस्ते में पॉवरफुल बाइक खरीदने का आखिरी मौका, केटीएम ड्यूक पर तो मिल रही है 2.5 लाख तक की छूट

By रजनीश | Published: March 15, 2020 03:55 PM2020-03-15T15:55:18+5:302020-03-15T15:55:18+5:30

Next

देशभर में नए एमिशन नॉर्म्स BS6 लागू होने में 15 दिन का ही समय बचा है। इस नियम के लागू होते ही BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी और सिर्फ BS6 इंजन वाले वाहन ही बेचे जा सकेंगे। यही वजह है कि कंपनियां पुराने BS4 इंजन वाली बाइक्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। कुछ कंपनियां तो BS6 बाइक्स पर भी छूट दे रही हैं। आपको बता दें कि नय़ा एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू हो रहा है और कंपनियां 31 मार्च 2020 से पहले तक अपने BS4 इंजन वाले वाहनों के स्टॉक को खत्म कर लेना चाहती हैं। 1 अप्रैल 2020 से BS4 इंजन वाले वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इसी को देखते हुए कंपनियां BS4 गाड़ियों पर बड़ी छूट दे रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी कंपनी अपने किस बाइक पर कितनी छूट दे रही है... 

बाइक निर्माता कंपनी केटीएम (KTM) अपने बीएस4 इंजन वाली 200 ड्यूक पर 6000 रुपये की छूट दे रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये है। वहीं ड्यूक की RC125 पर 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है। सबसे ज्यादा छूट केटीएम 790 ड्यूक पर मिल रही है। कुछ ही महीने पहले लॉन्च हुई इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 8.63 लाख रुपये थी। ऑफर के बाद इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये हो गई है। कंपनी के पास इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट ही बची हैं। 

होंडा भी कई बाइक्स और स्कूटर के BS4 मॉडल पर छूट प्रदान कर रही है। होंडा की सीबी शाइन पर भी 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 58,097 रुपये है। होंडा CBR 250R पर 15,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये है। 

बात करें होंडा की फेमस स्कूटर या स्कूटी एक्टिवा 5G की तो इस पर कंपनी 6,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 55,934 रुपये है। होंडा CB300R पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.42 लाख रुपये है।  बात करें होंडा CB1000R की तो इस बाइक पर 2 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.8 लाख रुपये है।  

कावासाकी कंपनी अपनी स्पोर्ट्स और पॉवरफुल बाइक के लिए जानी जाती है। इसकी बाइक निंजा काफी लोकप्रिय भी है। कंपनी कावासाकी निंजा 1000 (Ninja 1000) पर 1.5 लाख रुपये की छूट दे रही है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपये है। फिलहाल यह छूट मुंबई के एक डीलरशिप पर दी जा रही है और डीलरशिप पर सिर्फ 2 बाइक बची हैं। 

बजाज की कम्यूटर बाइक बजाज सीटी100 के बीएस4 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 33,402 रुपये हैं। इसके बचे हुए स्टॉक पर 2,000 की छूट मिल रही है।

पल्सर 180F के भी बचे हुए स्टॉक पर कंपनी 5000 रुपये की छूट दे रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,878 है।

इनके अलावा आपको टीवीएस, सुजुकी, यमाहा, हीरो और बीएमडब्ल्यू की बाइक्स पर भी डीलरशिप अपने लेवल पर भी काफी डिस्काउंट दे रहे हैं। जहां आपको टीवीएस की स्टार सिटी, अपाचे 160 पर 3000 रुपये तक की छूट मिल रही है वहीं सुजुकी की जिक्सर एसएफ250 पर 12,000 से लेकर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

बीएमडब्ल्यू की G310GS और G310R बाइक्स पर 50 से 70 हजार रुपये तक की छूट डीलर्स दे रहे हैं। डीलरशिप पर जाकर बात करने से और अधिक छूट भी मिल सकती है।