UBSE Class Result 2024: नतीजे जारी, 10वीं में प्रियांशी रावत और 12 वीं में पीयूष ने किया टॉप, यहां देखें

By आकाश चौरसिया | Published: April 30, 2024 12:17 PM2024-04-30T12:17:07+5:302024-04-30T12:27:32+5:30

UBSE Class Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने टॉपर्स, छात्रों के पास होने का फीसद और इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी साझा की। हालांकि, UBSE 10th परीक्षा में कुल 89.14 फीसदी बच्चों ने पास किया है।

UBSE Class Result 2024 Priyanshi Rawat topped in 10th and Piyush topped in 12th | UBSE Class Result 2024: नतीजे जारी, 10वीं में प्रियांशी रावत और 12 वीं में पीयूष ने किया टॉप, यहां देखें

फाइल फोटो

HighlightsUBSE Class Result 2024: कक्षा 10वीं में प्रियांशी रावत ने किया टॉपUBSE Class Result 2024: दूसरी ओर कक्षा 12वीं में पीयूष ने उच्चतम अंक हासिल किएUBSE Class Result 2024: इसके साथ आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नतीजे देखें

UBSE Class Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा के नतीजे आप आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in. पर देख सकते हैं। हालांकि, नतीजे में प्रियांशी रावत ने एग्जाम में 500 में से 500 अंक लाकर टॉप किया है। दूसरी ओर कक्षा 12वीं में पीयूष ने यह सफलता हासिल की। रिजल्ट को बोर्ड सदस्यों न प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने टॉपर्स, छात्रों के पास होने का फीसद और इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी साझा की। हालांकि, UBSE 10th परीक्षा में कुल 89.14 फीसदी बच्चों ने पास किया है। जबकि छात्र 85.59 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा पास की, वहीं 92.54 फीसदी कुल लड़कियों सफल हुईं। इसके साथ कक्षा 10वीं में प्रियांशी रावत ने उत्तराखंड बोर्ड में टॉप किया और उनके परीक्षा में मार्क 500 में से 500 आए और उनके रिजल्ट ने सबको चौंका दिया है।

बोर्ड ने परीक्षा 27 फरवरी, 2024 को कराया था, जो 16 मार्च, 2024 तक परीक्षा चली थी। 12वीं कक्षा के लिए अधिकांश दिनों में परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी।

उत्तराखंड में कक्षा 12वीं की परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63 प्रतिशत दर्ज किया गया है। लड़कों के सफल होने का 78.97 प्रतिशत और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 फीसदी है। इस साल, उत्तराखंड कक्षा 12वीं की परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63 प्रतिशत दर्ज किया गया है। लड़कों के सफल होने का 78.97 प्रतिशत और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 फीसदी है। इसके अलावा, 92020 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 79039 अभ्यर्थियों ने एग्जाम पास किया है।

Web Title: UBSE Class Result 2024 Priyanshi Rawat topped in 10th and Piyush topped in 12th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे