स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधा, आरोपों की झड़ी, कहा- 'कथनी और करनी एक समान होनी चाहिये'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 22, 2024 08:06 PM2024-05-22T20:06:57+5:302024-05-22T20:08:43+5:30

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम हाउस में खुद साथ हुई मारपीट के मामले में अब सीधे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

Swati Maliwal directly targeted Arvind Kejriwal bibhav kumar aam aadmi party | स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधा, आरोपों की झड़ी, कहा- 'कथनी और करनी एक समान होनी चाहिये'

(फाइल फोटो)

Highlightsस्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर सीधा निशाना साधास्वाति मालीवाल ने आरोपों की झड़ी लगाईकहा- अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम हाउस में खुद साथ हुई मारपीट के मामले में अब सीधे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह इस केस में निष्पक्ष जांच चाहते हैं क्योंकि घटना के दो वर्जन हैं।

इसके जवाब में मालीवाल ने कहा, "मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे BJP का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया, काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी victim shaming करी गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेद छाड़ करी गई, आरोपी के लिये ख़ुद सड़क पे उतर गये, और अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जाँच चाहिए। इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी। मैं इसे नहीं मानती। कथनी और करनी एक समान होनी चाहिये।"


 
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने कहा था, "कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।"

उन्होंने एक्स पर आगे लिखा, "तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है। मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही  है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूँगी!"
 

Web Title: Swati Maliwal directly targeted Arvind Kejriwal bibhav kumar aam aadmi party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे