PatliPutra Lok Sabha Seat 2024: 'राहुल गांधी डिप्रेशन में हैं, हिन्दुस्तान की तकदीर और तस्वीर हैं पीएम मोदी', इंडिया गठबंधन पर बरसे राम कृपाल यादव

By धीरज मिश्रा | Published: April 27, 2024 03:40 PM2024-04-27T15:40:57+5:302024-04-27T15:43:02+5:30

Bihar Loksabha Election 2024: बीजेपी सांसद ने रामकृपाल यादव ने कहा कि यह जो 400 पार का नारा है। यह देश के लोग कह रहे हैं। हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार।

Narendra Modi Ram Kripal Yadav Tejashwi Yadav Rahul Gandhi bihar lok sabha election | PatliPutra Lok Sabha Seat 2024: 'राहुल गांधी डिप्रेशन में हैं, हिन्दुस्तान की तकदीर और तस्वीर हैं पीएम मोदी', इंडिया गठबंधन पर बरसे राम कृपाल यादव

फाइल फोटो

Highlightsराम कृपाल यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के नेता डिप्रेशन में हैंहिन्दुस्तान की तकदीर और तस्वीर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीबीजेपी ने पाटलिपुत्र से मौजूदा सांसद राम कृपाल यादव को एक बार फिर टिकट दिया है

Bihar Loksabha Election 2024: बीजेपी सांसद ने रामकृपाल यादव ने कहा कि यह जो 400 पार का नारा है। यह देश के लोग कह रहे हैं। हर घर से एक ही आवाज आ रही है कि अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। राम कृपाल यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के नेता डिप्रेशन में हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो डिप्रेशन में हैं। सुना है वह क्या कहते हैं, उन्हें पता है कि वह क्या बोलते हैं। राहुल गांधी नेता योग्य नहीं हैं। क्या भारत के लोग उन्हें नोटिस करते हैं। क्या वह एक नेता के लायक हैं।

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की तकदीर और तस्वीर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। देश की आन-बान-शान हैं मोदी। बीते 10 साल में अपने कामकाज से पीएम मोदी गरीबों के दिल-दिमाग में छा गए हैं। उन्होंने कहा कि देश को जैसे मोदी ने निकाला है। लोग उन्हें भगवान समझते हैं। उन्होंने कहा कि दो फेज के मतदान के बाद विपक्षी गठबंधन वाले ड्रिपेशन हैं। जो नतीजे आ रहे हैं उससे यह लोग बौखला गए हैं। 

दरअसल, दो चरण के मतदान के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और एनडीए के नेता अवसाद में हैं। दो चरण के मतदान ने साफ कर दिया है कि हवा इंडिया गठबंधन की ओर है। तेजस्वी ने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। तेजस्वी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम बिहार आते हैं तो मुद्दे की बात नहीं करते हैं बस झूठ और झूठ बोलते हैं। 

पाटलिपुत्र से मैदान में हैं रामकृपाल यादव

बीजेपी ने पाटलिपुत्र से मौजूदा सांसद राम कृपाल यादव को एक बार फिर टिकट दिया है। वहीं, उनका मुकाबला आरजेडी की मीसा भारती से होगी। 2019 के चुनाव में मीसा भारती को हार का मुंह देखना पड़ा था।

Web Title: Narendra Modi Ram Kripal Yadav Tejashwi Yadav Rahul Gandhi bihar lok sabha election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे