Narendra Modi In Karnataka: 'मेरी आवाज में भद्दी-भद्दी वीडियो बना रहे हैं', कांग्रेस पर बोले मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 29, 2024 01:03 PM2024-04-29T13:03:43+5:302024-04-29T13:11:23+5:30

Narendra Modi In Karnataka: पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में फेक वीडियो पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Narendra Modi Karnataka Bagalkote Bangalore Lok Sabha Election 2024 live updates | Narendra Modi In Karnataka: 'मेरी आवाज में भद्दी-भद्दी वीडियो बना रहे हैं', कांग्रेस पर बोले मोदी

Photo credit twitter

Highlightsफेक वीडियो पर मोदी की देशवासियों से अपील मोदी ने कहा, चुनाव हार रहे हैं इसलिए मेरी आवाज में भद्दी-भद्दी वीडियो बना रहे हैंपीएम ने कहा, कानूनी तौर पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी

Narendra Modi In  Karnataka: पीएम मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में फेक वीडियो पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। एक्स पर व्हाट्सप्प पर वीडियो आती हैं और हम बिना देखें उसे आगे भेज देते हैं। पीएम ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर वर्षों से काम करता आया हूं। पीएम ने कहा कि दुनिया में किसी के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अगर आप दो तीन नाम ले तो उसमें आपका यह मोदी भी है।

क्योंकि मैंने सोशल मीडिया की ताकत का सदुपयोग किया। समाज से जुड़ने के लिए उपयोग किया। सही बात पहुंचाने के लिए किया। जो लोग चुनाव हार चुके हैं मैदान छोड़ चुके हैं,वह फेक वीडियो बना रहे हैं। मेरी आवाज में भद्दी भद्दी चीजें भेज रहे हैं। टेक्नोलोजी का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए मेरी देशवासियों से अपील है कि अगर आपको कोई फेक वीडियो नजर आए तो आप इसकी जानकारी पुलिस को दें। आप बीजेपी कार्यालाय में इसकी सूचना दे सकते हैं। कानूनी तौर पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

और उनको सबक सिखाया जाएगा। देश का कानून किसी के साथ इस तरह के खेल खेलने की इजाजत नहीं देता है। मध्यप्रदेश में चुनाव था, उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज में ऐसी खबरें चलाई कि आखिर में अमिताभ बच्चन को एक एफआईआर करना पड़ा। वह लोग सारे पकड़े गए। यह खेल इन लोगों ने काफी बढ़ाया है। पीएम ने कहा कि हमें जागरुक होने की जरूरत है।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था। आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है। करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरुरतों से वंचित थे। उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था।

Web Title: Narendra Modi Karnataka Bagalkote Bangalore Lok Sabha Election 2024 live updates