Muzaffarpur Bihar Lok Sabha Elections: जानिए मतदान की तारीख, कब आएगा परिणाम, कौन हैं आपके उम्मीदवार

By धीरज मिश्रा | Published: April 24, 2024 05:42 PM2024-04-24T17:42:44+5:302024-04-24T17:45:04+5:30

Muzaffarpur Bihar Lok Sabha Elections: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर पहले फेज के दौरान चार सीटों पर मतदान हो चुका है।

Muzaffarpur Bihar Lok Sabha Elections Ajay Nishad Raj Bhushan Chaudhry bihar bjp jdu rjd | Muzaffarpur Bihar Lok Sabha Elections: जानिए मतदान की तारीख, कब आएगा परिणाम, कौन हैं आपके उम्मीदवार

फाइल फोटो

Highlightsमुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है2019 लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर में 61.17% मतदान हुआ थाकांग्रेस के अजय निषाद और बीजेपी के राज भूषण चौधरी के बीच कड़ी टक्कर

Muzaffarpur Bihar Lok Sabha Elections: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर पहले फेज के दौरान चार सीटों पर मतदान हो चुका है। चारों सीटों पर हुए मतदान के बाद एनडीए-इंडिया गठबंधन के नेता सीट जीतने के दावे कर रहे हैं। हालांकि, अभी 36 सीटों पर मतदान बाकी छह फेज में होना है।

चलिए आपको बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं कि इस सीट पर मतदान कब होगा, किस पार्टी से यहां कौन उम्मीदवार है और परिणाम कब आएगा। भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, मुजफ्फरपुर में पांचवें फेज के दौरान 20 मई को मतदान होना है और 4 जून को परिणाम आएंगे। 2019 लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर में 61.17% मतदान हुआ था। 

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से यह हैं उम्मीदवार

मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अजय निषाद उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा के राज भूषण चौधरी को टिकट दिया है। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उनके स्थान पर राज भूषण चौधरी को चुना गया।

अजय निषाद और राज भूषण चौधरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर के एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक-दूसरे का सामना किया था, लेकिन उस समय निषाद भाजपा के लिए लड़ रहे थे जबकि चौधरी वीआईपी के साथ थे। राज भूषण चौधरी को केवल 2,56,890 वोट मिले, जबिक अजय निषाद को 6,66,878 वोट मिले।

मुजफ्फरपुर में वोटरों की संख्या

मुजफ्फरपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 13,39,949 है, जिनमें से 6,22,714 महिलाएं और 7,17,235 पुरुष हैं। मुज़फ़्फ़रपुर लोकसभा की सीट बिहार सहित यहां के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। चर्चा यह हो रही है कि क्या अजय निषाद अपनी जीत को बरकरार रख पाएंगे।

क्योंकि, इस बार वह बीजेपी नहीं बल्कि, कांग्रेस कि टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अजय निषाद ने कहा है कि उन्होंने मुजफ्फरपुर की जनता के लिए काफी काम किया है। इसलिए जनता उनके काम पर वोट करेगी।

Web Title: Muzaffarpur Bihar Lok Sabha Elections Ajay Nishad Raj Bhushan Chaudhry bihar bjp jdu rjd