Mallikarjun Kharge On Narendra Modi: 'इंदिरा गांधी ने 1962 के युद्ध में अपने आभूषण दान कर दिए थे..", पीएम मोदी के "मंगलसूत्र विवाद" पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

By धीरज मिश्रा | Published: April 24, 2024 02:35 PM2024-04-24T14:35:45+5:302024-04-24T14:38:12+5:30

Mallikarjun Kharge On Narendra Modi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा। खड़गे ने पीएम के उस बयान का जवाब दिया

Mallikarjun Kharge Narendra Modi Thiruvananthapuram Kerala mangalsutra jibe RSS | Mallikarjun Kharge On Narendra Modi: 'इंदिरा गांधी ने 1962 के युद्ध में अपने आभूषण दान कर दिए थे..", पीएम मोदी के "मंगलसूत्र विवाद" पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

Photo credit twitter

Highlightsखड़गे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपने आभूषण दान कर दिए थेखड़गे ने पूछा, क्या बीजेपी-आरएसएस द्वारा ऐसा कोई बलिदान दिया गया हैखड़गे ने कहा, चुनाव के लिए पीएम मोदी लोगों से झूठ बोल रहे हैं कि उनका मंगलसूत्र सुरक्षित नहीं रहेगा

Mallikarjun Kharge On Narendra Modi:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा। खड़गे ने पीएम के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें पीएम ने कहा था कि कांग्रेस माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर नजर है। खड़गे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपने आभूषण दान कर दिए थे। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा ऐसा कोई बलिदान दिया गया है।

खड़गे ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के किसी भी नेता ने देश के लिए क्या बलिदान दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में भी भाग नहीं लिया। चुनाव के लिए मोदी लोगों से झूठ बोल रहे हैं कि उनका मंगलसूत्र सुरक्षित नहीं रहेगा। कांग्रेस ने इस देश पर शासन किया 55 वर्ष। क्या ऐसा एक बार भी हुआ है। इंदिरा गांधी ने 1962 के युद्ध में अपने आभूषण दान कर दिए थे, पंडित मोतीलाल नेहरू और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इलाहाबाद में आनंद भवन के रूप में अपना घर दान कर दिया था। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि कांग्रेस लोगों का सोना और संपत्ति छीनना चाहती है और इसे 'अधिक बच्चे रखने वालों के बीच बांटना चाहती है।

एक अन्य रैली में पीएम मोदी ने कहा कि उनके भाषण से पूरे कांग्रेस और इंडिया गुट में खलबली मच गई है। परसों जब मैं राजस्थान आया था तो मैंने अपने 90 सेकंड के भाषण में देश के सामने कुछ सच्चाईयां रखी थीं। इससे पूरे कांग्रेस और भारतीय गठबंधन में खलबली मच गई है। मैंने देश के सामने सच्चाई रखी थी कि कांग्रेस क्या साजिश रच रही है। आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश। मैंने उनकी वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया। आखिर कांग्रेस सच्चाई से इतनी डरती क्यों है। 

Web Title: Mallikarjun Kharge Narendra Modi Thiruvananthapuram Kerala mangalsutra jibe RSS