Maharajganj Lok Sabha seat: अगर हम सांसद बनते हैं तो महाराजगंज में सभी परिवार को 100000 रुपये देंगे, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश ने किया घोषणा

By एस पी सिन्हा | Published: May 6, 2024 06:27 PM2024-05-06T18:27:24+5:302024-05-06T18:28:30+5:30

Maharajganj Lok Sabha seat: महाराजगंज में मतदान छठे चरण में यानी 25 मई को होगा। आकाश सिंह का मुकाबला सीटिंग सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से है।

Maharajganj Lok Sabha seat announced Bihar Congress President Akhilesh Prasad Singh's son Aakash become MP give Rs 100000 to every family in Maharajganj | Maharajganj Lok Sabha seat: अगर हम सांसद बनते हैं तो महाराजगंज में सभी परिवार को 100000 रुपये देंगे, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश ने किया घोषणा

file photo

Highlightsजनार्दन सिंह सिग्रीवाल लगातार तीसरी बार महाराजगंज से चुनाव लड़ रहे हैं।जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 2014 और 2019 में जीत का परचम लहरा चुके हैं।जीत का दावा करते हुए कहा कि बड़े मार्जिन से वह चुनाव जीत रहे हैं।

Maharajganj Lok Sabha seat: बिहार के महाराजगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार व बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सुपुत्र आकाश कुमार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद आकाश सिंह ने बडा अजीबो-गरीब ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हम सांसद बनते हैं तो महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सभी परिवारों को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए देने का काम करेंगे। आकाश सिंह ने नामांकन के बाद कहा कि अगर इस बार केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हजार के पार पहुंचे सिलेंडर के दाम को 500 तक लाने का काम करेंगे। युवाओं को नौकरी देने के साथ गरीबों को साल में एक लाख रुपया देंगे। उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि बड़े मार्जिन से वह चुनाव जीत रहे हैं।

केन्द्र की सरकार ने कुछ काम नहीं किया। बस महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा उन्हें बाहरी कहे जाने पर उन्होंने कहा कि वो और क्या ही कह सकते हैं। सिग्रीवाल जी को जाकर मोदी से कहना चाहिए कि वो क्यों गुजरात से आकर वाराणसी में चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं आकाश सिंह के साथ उनके पिता और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद थे। महाराजगंज में मतदान छठे चरण में यानी 25 मई को होगा। वहीं आकाश सिंह का मुकाबला सीटिंग सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से है। सिग्रीवाल एनडीए की तरफ से लगातार तीसरी बार महाराजगंज से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके पहले सिग्रीवाल 2014 और 2019 में जीत का परचम लहरा चुके हैं।

Web Title: Maharajganj Lok Sabha seat announced Bihar Congress President Akhilesh Prasad Singh's son Aakash become MP give Rs 100000 to every family in Maharajganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे