Lok Sabha Elections 2024: "क्या मोदीजी चंद्रबाबू नायडू से कहेंगे कि मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, क्या नायडू कहेंगे कि मैं मोदी की बात मानूंगा", ओवैसी ने किया सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 5, 2024 01:09 PM2024-05-05T13:09:25+5:302024-05-05T13:16:15+5:30

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है और यह बात पूरी दुनिया जानती है।

Lok Sabha Elections 2024: "Will Modiji tell Chandrababu Naidu that Muslims should not get reservation, will Naidu say that I will listen to Modi", Owaisi said | Lok Sabha Elections 2024: "क्या मोदीजी चंद्रबाबू नायडू से कहेंगे कि मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, क्या नायडू कहेंगे कि मैं मोदी की बात मानूंगा", ओवैसी ने किया सवाल

फाइल फोटो

Highlightsओवैसी ने कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रही हैमोदीजी मुसलमानों के आरक्षण के खिलाफ हैं, क्या चंद्रबाबू नायडू उनकी बात से सहमत हैंपीएम मोदी कहा रहे हैं कि मुसलमान हिंदू महिलाओं का मंगलसूत्र ले जाएंगे

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सत्ता की अगुवाई कर रही भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है और यह बात पूरी दुनिया जानती है।

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड को दिये इंटरव्यू में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मुस्लिम आरक्षण जहां भी तेलंगाना, आंध्र में दिया गया या महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में देने की कोशिश की गई, वह धर्म के आधार पर नहीं दिया गया है। मुसलमानों के बीच जाति के सामाजिक, पारस्परिक और शैक्षिक पिछड़ेपन का एक अनुभवजन्य अध्ययन है।

ओवैसी ने कहा, "मुस्लिमों को अध्ययन के आधार पर आरक्षण दिया गया है। अब भाजपा यह गलत संदेश फैला रही है कि किसी को हिस्सा नहीं दिया गया या उनसे हिस्सा ले लिया गया। ये बिल्कुल गलत है। यह असंवैधानिक नहीं है। जब वे संयुक्त आंध्र में एन चंद्रबाबू नायडू के साथ गठबंधन में थे, तो आरक्षण जारी रहा। अब मोदी अपने सहयोगी नायडू से क्या कहेंगे कि हमें आरक्षण नहीं देना चाहिए या फिर नायडू ईमानदारी से खड़े होकर कहेंगे कि मैं मोदी की बात नहीं मानूंगा?"

एआईएमआईएम चीफ ने कहा, "पीएम मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को 'गुजपति' कहा। उन्होंने कहा कि हिंदू महिलाओं के मंगलसूत्र मुसलमानों ले जाएंगे। उनका यह बयान भाजपा के नकारात्मक रूप को उजागर क रहा है।"

ओवैसी ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा, "वो जब भी हैदराबाद में उतरते हैं तो उनके पेट में दर्द होने लगता है और पेट का दर्द तभी कम होता है जब वह एमआईएम की बात करें, तेलंगाना को अवैध प्रवासियों या रोहिंग्याओं का अड्डा बताएं और इनसे मुक्ति की बात करें। बीजेपी यह सालों से करती रही है और हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है। पिछले नगर निगम चुनाव में शाह ने बीजेपी के लिए प्रचार किया था और भाजपा बुरी तरह हार गई थी। इस बार भी हैदराबाद की जनता 13 मई को करारा जवाब देगी।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Will Modiji tell Chandrababu Naidu that Muslims should not get reservation, will Naidu say that I will listen to Modi", Owaisi said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे