Lok Sabha Elections 2024: "भारत जैसे बड़े देश में चुनाव 'फिक्स' नहीं हो सकते, कांग्रेस दुनिया को मूर्ख बना रही है", नरेंद्र मोदी का विपक्षी दल पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 30, 2024 07:07 AM2024-04-30T07:07:47+5:302024-04-30T07:11:21+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भारत जैसे बड़े देश में कोई भी चुनाव 'फिक्स' नहीं हो सकते हैं, ऐसी अफवाह उड़ाकर कांग्रेस सिर्फ दुनिया को बेवकूफ बना रही है।

Lok Sabha Elections 2024: "Elections cannot be 'fixed' in a big country like India, Congress is fooling the world", Narendra Modi's attack on the opposition party | Lok Sabha Elections 2024: "भारत जैसे बड़े देश में चुनाव 'फिक्स' नहीं हो सकते, कांग्रेस दुनिया को मूर्ख बना रही है", नरेंद्र मोदी का विपक्षी दल पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में कोई भी चुनाव 'फिक्स' नहीं हो सकते हैंउन्होंन कहा कि ऐसी अफवाह उड़ाकर कांग्रेस सिर्फ दुनिया को बेवकूफ बना रही हैविपक्ष के 'ईवीएम में गड़बड़ी के' दावे का जवाब सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया है, याचिका खारिज कर दी है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत जैसे बड़े देश में कोई भी चुनाव 'फिक्स' नहीं हो सकते हैं, ऐसी अफवाह उड़ाकर कांग्रेस सिर्फ दुनिया को बेवकूफ बना रही है।

समाचार चैनल न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ''विपक्ष के 'ईवीएम में गड़बड़ी के' दावे का जवाब सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया है। 2014 में उनके पास ईडी और सीबीआई थी, फिर वे क्यों चुनाव हार गए? उन्होंने मेरे गृह मंत्री को भी जेल में डाल दिया था, फिर वे क्यों चुनाव हार गये?''

नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर चुनाव ईडी-सीबीआई से जीता जा सकता था, तो ये सालों से काम कर रहे हैं फिर कांग्रेस क्यों नहीं जीत गई। आप इतने बड़े देश का चुनाव तो क्या एक नगर पालिका का भी चुनाव भी फिक्स नहीं कर सकते हैं। क्या यह करना संभव है? कांग्रेस केवल दुनिया को बेवकूफ बना रही है।"

मोदी ने यह बात उन आरोपों के जवाब में कही, जिसमें कांग्रेस समेत विपक्षी दल, राहुल गांधी और अन्य कह रहे हैं कि मोदीजी चुनावी मैच की फिक्सिंग कर रहे हैं।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते वीवीपैट के माध्यम से उत्पन्न पेपर पर्चियों के साथ ईवीएम पर डाले गए वोटों के 100 फीसदी मिलान की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

शीर्ष अदालत ने 26 अप्रैल को बैलेट पेपर से मतदान पर लौटने की याचिकाकर्ताओं की याचिका को भी खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "दुख की बात यह है कि मीडिया उन लोगों से पूछने के बजाय हमसे सवाल पूछता है। पिछले कुछ दिनों से इंडिया गठबंधन के लोग इतने निराश हो गए हैं कि बहाने ढूंढ रहे हैं।''

मालूम हो कि जर्मनी, नीदरलैंड और अमेरिका जैसे दुनिया के कई विकसित देशों ने ईवीएम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं भारत में सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे समय आया है जब देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाले सात चरणों में 2024 लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। जिसके बाद वोटों गिनती और चुनाव नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Elections cannot be 'fixed' in a big country like India, Congress is fooling the world", Narendra Modi's attack on the opposition party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे