Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा ने 'चंदा दो, धंधा लो' का खेल चलाकर पैसा इकट्ठा किया", रणदीप सुरजेवाला ने चुनावी बांड पर नरेंद्र मोदी के 'बचाव' को लेकर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 17, 2024 07:10 AM2024-04-17T07:10:55+5:302024-04-17T07:14:58+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनावी बांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि अगली सरकार को चुनावी बांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में करानी होगी।

Lok Sabha Elections 2024: congress Randeep Surjewala attack on Narendra Modi on electoral bonds | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा ने 'चंदा दो, धंधा लो' का खेल चलाकर पैसा इकट्ठा किया", रणदीप सुरजेवाला ने चुनावी बांड पर नरेंद्र मोदी के 'बचाव' को लेकर कहा

फाइल फोटो

Highlightsरणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनावी बांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला तीखा हमलाउन्होंने कहा कि अगली सरकार को चुनावी बांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में करानी होगीचुनावी बांड 'चंदा दो', धंधा लो' का खेल था, जिसके जरिये भाजपा ने जबरन वसूली की है

दीमापुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनावी बांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि अगली सरकार को चुनावी बांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की देखरेख में करानी होगी।

कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने कहा, "चुनावी बांड के बचाव में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा द्वारा की गई टिप्पणी से पता चलता है कि चुनावी बांड संगठित भ्रष्टाचार और लोगों के संसाधनों की लूट थी। यह 'चंदा दो', धंधा लो' का खेल था, जिसके जरिये भाजपा ने जबरन वसूली की है। अगली सरकार को इसकी जांच सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग जज से करानी चाहिए।''

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि देश में आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस की जनशक्ति बनाम भाजपा की धनशक्ति और बाहुबल का चुनाव है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "यह चुनाव कांग्रेस की जनशक्ति बनाम भाजपा और एनडीए की बाहुबल और धनशक्ति का है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि धनशक्ति, जो हर बार भारत के संविधान और हमारे सांस्कृतिक लोकाचार पर हमला कर रही है, वह जनशक्ति के खिलाफ खड़ी हुई है।"

मालूम हो प्रधानमंत्री मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि चुनावी बांड योजना का उद्देश्य चुनावों में काले धन पर अंकुश लगाना था और कहा कि विपक्ष आरोप लगाकर भागना चाहता है।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा कार्रवाई किए जाने पर दान देने वाली 16 कंपनियों में से केवल 37 प्रतिशत राशि भाजपा को और 63 प्रतिशत भाजपा विरोधी विपक्षी दलों को गई।

पीएम मोदी ने कहा, "यह चुनावी बांड की सफलता की कहानी है, चुनावी बांड थे, इसलिए आपको पता चल रहा है कि किस कंपनी ने पैसा दिया, कैसे दिया और कहां दिया। इस प्रक्रिया में जो हुआ वह अच्छा था या बुरा यह बहस का मुद्दा हो सकता है। मैं कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है, हम चर्चा करके सीखते हैं और सुधार भी करते हैं, लेकिन आज हमने देश को पूरी तरह से काले धन की ओर धकेल दिया है। जब वे ईमानदारी से सोचेंगे तो मैं कहता हूं कि हर किसी को पछतावा होगा।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: congress Randeep Surjewala attack on Narendra Modi on electoral bonds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे