Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 'एम' शब्द से बहुत नफरत है, इसलिए उसने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया", असदुद्दीन ओवैसी का हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 18, 2024 01:50 PM2024-04-18T13:50:49+5:302024-04-18T13:53:51+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में "अल्पसंख्यकों" का कोई जिक्र नहीं किया है।

Lok Sabha Elections 2024: "BJP hates the 'M' word very much, that's why it did not include it in the election manifesto", attacks Asaduddin Owaisi | Lok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 'एम' शब्द से बहुत नफरत है, इसलिए उसने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया", असदुद्दीन ओवैसी का हमला

फाइल फोटो

Highlightsओवैसी ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में "अल्पसंख्यकों" का कोई जिक्र नहीं किया है भाजपा ने अल्पसंख्यकों का जिक्र इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें 'एम' शब्द से बहुत नफरत हैसंविधान में अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख किया गया है लेकिन भाजपा को उस शब्द से चिढ़ है

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम ) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में "अल्पसंख्यकों" का कोई जिक्र नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने "अल्पसंख्यक" के बजाय "हाशिये पर रहने वाले समुदाय" शब्द का इस्तेमाल किया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार ओवैसी ने दावा किया कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एसटी और ओबीसी का जिक्र किया, लेकिन अल्पसंख्यकों का जिक्र नहीं किया है क्योंकि उन्हें 'एम' शब्द से बहुत नफरत है।

औवैसी ने कहा, "मैंने 17 अप्रैल को विभिन्न समाचार पत्रों में भाजपा का विज्ञापन देखा है। कृपया देखें कि जब वे सरकार से व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण या मदद देने की बात करते हैं, तो यह एसटी और ओबीसी कहता है। भाजपा अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख करने से भी इनकार कर रही है। वो चाहती है कि मुसलमानों के बारे में भूल जाओ। अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख भारत के संविधान में किया गया है लेकिन भाजपा को 'एम' शब्द से बहुत नफरत है।''

एआईएमआईएम चीफ ने कहा, "भाजपा ने अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख नहीं किया है। वे कहते हैं कि हाशिए पर रहने वाले समुदायों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में नागरिकता संशोधन कानून और समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया है। भगवा पार्टी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है।"

उत्तराखंड में सीएए और यूसीसी का विरोध करने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दलित और मुस्लिम समुदायों में स्कूल छोड़ने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। उन्होंने भाजपा पर जानबूझकर यह सुनिश्चित करने का आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय में स्कूल छोड़ने की दर बढ़े।

हैदराबाद के सांसद ने देश के लोगों से अपील की कि वे मतदान से पहले उच्च बेरोजगारी दर, अल्पसंख्यकों के प्रति बढ़ती नफरत और संविधान को खतरे को ध्यान में रखें।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "BJP hates the 'M' word very much, that's why it did not include it in the election manifesto", attacks Asaduddin Owaisi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे