अमित शाह ने कहा- कर्नाटक ही नहीं 2019 भी जीतेंगे, संबित पात्रा का दावा- मिलेगा पूर्ण बहुमत
By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2018 09:01 AM2018-05-15T09:01:53+5:302018-05-15T09:01:53+5:30
Karnataka Result 2018: पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो चुकी है। बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस में कड़ा मुकाबला है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे
नई दिल्ली, 15 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे। कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले ही बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की जीत का आगाज कर दिया है। बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी , प्रदेश अध्यक्षों और संगठन मंत्रियों की बैठक की। जिसमें साफ कर दिया गया है कि कर्नाटक विधानसभा का चुनाव जीतना उनके लिए सेमिफाइनल जैसा है।
अमित शाह ने क्या कहा...
पार्टी ने यह भी साफ किया , बीजेपी इस बार यह साबित कर देगी कि बीजेपी सत्ता में वापस लौटकर नहीं आती है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस वक्त हालत यह है कि पूरे देश में बीजेपी बनाम ऑल वाली हालत बनी हुई है। सभी पार्टियां मोदी के खिलाफ एकजुट हैं, वहीं लेकिन जनता मोदी के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि 'बीजेपी की संगठन की ताकत का अब दूसरे दलों को भी पता चल गया है। कांग्रेस का जो भी हाल है उसकी वजह अहंकार और दूसरा अपने संगठन को नष्ट करना है।।
संबित पात्रा ने क्या कहा
वोटों की गिनती शुरू होने से पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कर्नाटक में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। संबित ने कहा कि कर्नाटक में 5 साल के कांग्रेस शासन को लेकर यह मैंडेट होगा। हालांकि लगभग सभी एग्जिट पोल्स में बताया गया है कि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने जा रहा है। लेकिन बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने वाला है।
शाहनवाज हुसैन का ये है दावा
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने 2019 का चुनावी बिगुल बज चुका है। हम इस बार साबित कर देगें कि हम सरकार चलाना भी जानते हैं और सत्ता में वापस भी आना जानते हैं। । 2014 के बाद बीजेपी ने 11 जगह जीत हासिल की है और 14 सरकारें बनाई हैं। लेकिन जब तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, केरल और तेलंगाना में बीजेपी सरकार नहीं बना लेती, तब तक पार्टी को संतुष्टि नहीं मिलेगी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आज जारी हो रहे हैं। आज 222 विधानसभा सीटों पर करीब 40 छोटी-बड़ी पार्टियों के 2600 उम्मीदवारों के हार-जीत का फैसला हो रहा है। हालांकि असल मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के करीब 640 उम्मीदवारों में हैं। बीती 12 मई (शनिवार) को प्रदेश में 72.7 फीसदी मतदान हुए थे। मतदान बाद आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में 7 में बीजेपी और 5 कांग्रेस के पक्ष में रिजल्ट आने की संभावनाएं जताई गई थीं। जबकि सभी एग्जिट पोल ने जेडीएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें