Hajipur Lok Sabha seat 2024: पिता रामविलास पासवान की कमी महसूस हो रही, भावुक हुए चिराग पासवान, मां रीना पासवान भावुक दिखीं, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: May 2, 2024 02:42 PM2024-05-02T14:42:41+5:302024-05-02T14:44:15+5:30

Hajipur Lok Sabha seat 2024: 2014 हो या फिर 2019 का चुनाव, उनके पिता रामविलास पासवान हमेशा उनके साथ रहे।

Hajipur Lok Sabha seat 2024 Chirag Paswan emotional Feeling absence father Ram Vilas Paswan mother Reena Paswan looked emotional watch video | Hajipur Lok Sabha seat 2024: पिता रामविलास पासवान की कमी महसूस हो रही, भावुक हुए चिराग पासवान, मां रीना पासवान भावुक दिखीं, देखें वीडियो

photo-ani

Highlights पुत्र चिराग पासवान को तिलक लगाकर नामांकन दाखिल करने के लिए भेजा। पहली मर्तबा हो रहा है कि नामांकन के वक्त उनके पिता साथ नहीं हैं। आपने देखा होगा कि वो मेरा हाथ पकड़कर मुझे ले जाते थे।

Hajipur Lok Sabha seat 2024: लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार को हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, नामांकन करने से पहले चिराग पासवान ने पटना स्थित अपने घर पर विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही वह खगौल स्थित मंदिर में भी आराधना की और भगवान के दर्शन किए। पूजा-अर्चना के बाद चिराग पासवान जब अपना नामांकन दाखिल करने के लिए निकले तो वह और उनकी मां रीना पासवान बेहद भावुक दिखीं। उन्होंने अपने पुत्र चिराग पासवान को तिलक लगाकर नामांकन दाखिल करने के लिए भेजा। 

वहीं, हाजीपुर से पर्चा दाखिल करने से जाने पहले चिराग पासवान भावुक हो गए और कहा कि यह पहली बार है कि वे अपने पिता के बिना नामांकन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पिता जी कमी उन्हें खल रही है। 2014 हो या फिर 2019 का चुनाव, उनके पिता रामविलास पासवान हमेशा उनके साथ रहे। लेकिन यह पहली मर्तबा हो रहा है कि नामांकन के वक्त उनके पिता साथ नहीं हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि पिछले चुनाव में भी आपने देखा होगा कि वो मेरा हाथ पकड़कर मुझे ले जाते थे। उनकी कमी तो खल ही रही है, लेकिन एक संतोष है कि जिस हाजीपुर को वह अपनी मां का दर्जा दिए थे, उसी हाजीपुर के लोगों से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। उम्मीद है कि जैसे हाजीपुर के लोगों ने ढेर सारा प्यार पापा को दिया वहीं प्यार मुझे देंगे।

हाजीपुर की लड़ाई पर चिराग ने कहा कि मैं किसी चुनौती या लड़ाई को हल्के में नहीं लेता। जरूरी है कि आप हर पल अपना शत प्रतिशत दें और ईमानदारी से प्रयास करें। अंतिम फैसला जनता करती है। मैं बस ये ध्यान देता हूं कि मेरे प्रयासों में कोई कमी नहीं रहे।

वहीं, तेजस्वी यादव के द्वारा यह दावा किए जाने पर कि चिराग पासवान अपने भाषण में कहते हैं कि संपन्न ओबीसी को अपना आरक्षण छोड़ देना चाहिए, इसको लेकर चिराग आगबबूला हो गए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी झूठ बोल रहे हैं, मुझे लेकर गलत बयान दे रहे हैं।

वो ऐसा बयान देना बंद करें नहीं तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी मेरे खिलाफ लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी मुझे सबूत दिखाएं कि मैंने कब ऐसा बयान दिया है। नहीं तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।

English summary :
Hajipur Lok Sabha seat 2024 Chirag Paswan emotional Feeling absence father Ram Vilas Paswan mother Reena Paswan looked emotional watch video


Web Title: Hajipur Lok Sabha seat 2024 Chirag Paswan emotional Feeling absence father Ram Vilas Paswan mother Reena Paswan looked emotional watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे