डेनमार्क के राजदूत ने दूतावास के पास से कूड़ा हटाने की अपील की, एनडीएमसी ने कुछ ही देर में की सफाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2024 09:53 PM2024-05-08T21:53:54+5:302024-05-08T21:58:27+5:30

भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में यहां डेनमार्क दूतावास से लगी एक गली में कूड़े को दिखाते हुए अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की।

Danish ambassador appealed to remove garbage from tembassy ​​NDMC cleaned it | डेनमार्क के राजदूत ने दूतावास के पास से कूड़ा हटाने की अपील की, एनडीएमसी ने कुछ ही देर में की सफाई

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsडेनमार्क के राजदूत ने दूतावास के पास से कूड़ा हटाने की अपील कीएनडीएमसी ने कुछ ही देर में की सफाईहम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो- एनडीएमसी

नयी दिल्ली: भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में यहां डेनमार्क दूतावास से लगी एक गली में कूड़े को दिखाते हुए अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की। राजदूत ने दोपहर में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था: “सुंदर और हरी-भरी नयी दिल्ली। बहुत सारी बातें लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। इस बात से दुखी हूं।” 

उन्होंने अपनी पोस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय और उपराज्यपाल को भी टैग किया। वीडियो में, स्वेन गली के बीच में खड़े होकर, आसपास बिखरे कूड़े और निर्माणकार्य से जुड़े मलबे की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, “शानदार, हरी-भरी और गंदी नयी दिल्ली में आपका स्वागत है।” राजदूत ने लेन के दोनों ओर डेनमार्क और यूनानी दूतावास की इमारतों की ओर भी इशारा किया। 

उन्होंने कहा, “यहां हमारा डेनमार्क दूतावास है और वहां यूनानी दूतावास है... आप देखिए कि यह कूड़े से भरी हुई है, और लोग जो चाहें फेंक रहे हैं। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि कोई इसे सुनेगा और कार्रवाई करेगा। अब अच्छी बातें नहीं, बस कार्रवाई, मेरे दोस्तों।” 

वीडियो के बारे में पूछे जाने पर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मामला सामने आने के बाद इसे (गली को) साफ कर दिया गया। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो।” डेनमार्क का दूतावास चाणक्यपुरी में स्थित है, जो राष्ट्रीय राजधानी में देश का मुख्य राजनयिक क्षेत्र है। इस क्षेत्र में नागरिक सुविधाएं एनडीएमसी के अंतर्गत आती हैं। 

(इनपुट - भाषा)

Web Title: Danish ambassador appealed to remove garbage from tembassy ​​NDMC cleaned it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे