गुजरात में कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- 'अपनी बहन की बेटी को राहुल गांधी के पास...', वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 24, 2024 04:51 PM2024-04-24T16:51:20+5:302024-04-24T16:52:23+5:30

गुजरात में कांग्रेस नेता प्रताप दुधात का एक विवादित भाषण देने का वीडियो वायरल है। गुजराती में दिए गए इस भाषण में कांग्रेस नेता प्रताप दुधात कथित रूप से कह रहे हैं कि अपनी बहन की बेटी को राहुल गांधी के पास भेजकर उनकी मर्दानगी माप लें।

Controversial statement of Congress leader Pratap Dudhat in Gujarat apni bahan beti ko rahul gandhi ke paas | गुजरात में कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- 'अपनी बहन की बेटी को राहुल गांधी के पास...', वीडियो

गुजरात कांग्रेस नेता प्रताप दुधात

Highlights गुजरात में कांग्रेस नेता प्रताप दुधात का एक विवादित भाषणसोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता का वीडियो वायरलमहिलाओं के खिलाफ घटिया बयान देने के आरोप लग रहे हैं

नई दिल्ली: गुजरात में कांग्रेस नेता प्रताप दुधात का एक विवादित भाषण देने का वीडियो वायरल है। गुजराती में दिए गए इस भाषण में कांग्रेस नेता प्रताप दुधात कथित रूप से कह रहे हैं कि अपनी बहन की बेटी को राहुल गांधी के पास भेजकर उनकी मर्दानगी माप लें। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल और और उन पर महिलाओं के खिलाफ घटिया बयान देने के आरोप लग रहे हैं।

बता दें कि गुजरात में कांग्रेस नेता प्रताप दुधात का ये बयान ऐसे समय आया है जब मेरिका में ‘विरासत कर’ संबंधित सैम पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर हंगामा जारी है। मेरिका के शिकागो में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में विरासत कर लगता है। अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है और जब उसकी मृत्यु हो जाती है तो इसमें से केवल 45 फीसदी उसके बच्चों को मिल सकती है। शेष सरकार के पास आ जाती है।

पित्रोदा के बयान पर बीजेपी हमलावर है। पीएम मोदी ने भी सैम पित्रोदा की टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस विरासत कर’ लगाकर लोगों और उनके बच्चों का अधिकार छीनना चाहती है। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।  प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कहा था कि देश के मध्यम वर्ग के लोग जो मेहनत करके कमाते हैं उन पर ज्यादा कर लगना चाहिए। अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे चले गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि अब वह इनहेरिटेंस टैक्स (विरासत कर) लगाएगी। माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी कर लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति बनाते हैं, वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा।

मामला इतना बढ़ा कि कांग्रेस और पित्रोदा को इस पर सफाई देनी पड़ी। पित्रोदा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका में विरासत कर पर एक व्यक्ति के रूप में मैंने जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया ताकि प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में जो झूठ फैला रहे हैं उससे ध्यान भटका सके।

Web Title: Controversial statement of Congress leader Pratap Dudhat in Gujarat apni bahan beti ko rahul gandhi ke paas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे