BSEB 10th, 12th Answer Keys: बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की आंसर की जारी, इस तरह करें चेक; कल इतने बजे तक दे सकते हैं चुनौती

By अंजली चौहान | Published: May 22, 2024 04:51 PM2024-05-22T16:51:33+5:302024-05-22T16:52:08+5:30

BSEB 10th, 12th Answer Keys: जो छात्र बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से उत्तर कुंजी की जांच और चुनौती दे सकते हैं।

BSEB Bihar Board 10th-12th compartment exam answer key released check this way You can challenge till this time tomorrow | BSEB 10th, 12th Answer Keys: बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की आंसर की जारी, इस तरह करें चेक; कल इतने बजे तक दे सकते हैं चुनौती

BSEB 10th, 12th Answer Keys: बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की आंसर की जारी, इस तरह करें चेक; कल इतने बजे तक दे सकते हैं चुनौती

BSEB 10th, 12th Answer Keys: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने अपने 10वीं और 12वीं और विशेष परीक्षाओं की कंपार्टमेंट आंसर की जारी कर दी है। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं वह biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

मैट्रिक और इंटर दोनों कंपार्टमेंट/विशेष परीक्षाओं में, 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे और छात्रों को इसमें ओएमआर शीट पर भाग लेना था।

आपत्ति दर्ज कराने के लिए कल तक का समय

बोर्ड ने कहा कि अगर किसी छात्र को कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षाओं की अनंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति है तो वे biharboardonline.bihar.gov.in और object.biharboardonline.com पर दिए गए उत्तर कुंजी आपत्ति लिंक का उपयोग करके 23 मई को शाम 4 बजे तक इसे जमा कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि इस समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्तियों पर समीक्षा के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि बीएसईबी ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) कंपार्टमेंट परीक्षा 4 से 11 मई तक आयोजित की थी। इंटर या कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक हुई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी - सुबह 9:30 बजे से और दोपहर 2 बजे से। वार्षिक मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को घोषित किया गया था। कक्षा 10 की परीक्षा में 16,64,252 (8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के) उपस्थित हुए और 13,79,842 उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा।

बोर्ड ने 23 मार्च को इंटर का रिजल्ट घोषित किया था। परीक्षा देने वाले 1291684 छात्रों में से 1126439 ने इसे पास किया। पास प्रतिशत 87.21 फीसदी रहा। 

बिहार बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक ही वर्ष में अपनी कक्षा उत्तीर्ण करने का एक और मौका है अगर वे वार्षिक परीक्षा के दो या अधिक विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं।

बिहार बोर्ड की विशेष परीक्षा उन लोगों के लिए है जो फॉर्म जमा करने में देरी के कारण वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।

Web Title: BSEB Bihar Board 10th-12th compartment exam answer key released check this way You can challenge till this time tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे