दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम की धमकी वाला ई-मेल रूस से भेजा गया था, शुरुआती जांच में आया सामने

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 1, 2024 03:04 PM2024-05-01T15:04:57+5:302024-05-01T15:10:04+5:30

तलाशी में स्कूलों में कुछ नहीं मिला लेकिन शुरूआती जांच में ये सामने आया कि धमकी रूस से दी गई थी। ई-मेल आईडी की जांच से पता चला कि ये मेल रूसी डोमेन नेम "mail.ru" से भेजे गए थे।

Bomb threat e-mail to Delhi-NCR schools was sent from Russia initial investigation revealed | दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम की धमकी वाला ई-मेल रूस से भेजा गया था, शुरुआती जांच में आया सामने

(फाइल फोटो)

Highlightsईमेल के जरिए भेजी गई बम की धमकी से हड़कंप मच गयादिल्ली पुलिस की स्पेशल तुरंत हरकत में आईये मेल रूसी डोमेन नेम "mail.ru" से भेजे गए थे

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए भेजी गई बम की धमकी से हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल तुरंत हरकत में आई और गृह मंत्रालय ने भी इसे गंभीरता से लिया। तलाशी में स्कूलों में कुछ नहीं मिला लेकिन शुरुआती जांच में ये सामने आया कि धमकी रूस से दी गई थी। ई-मेल आईडी की जांच से पता चला कि ये मेल रूसी  डोमेन नेम "mail.ru" से भेजे गए थे। 

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी स्कूलों को इमेल से मिली थी। इसके बाद स्कूलों ने दिल्ली पुलिस से संपर्ख किया।  दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया किन अभी तक कुछ भी अप्रिय नहीं मिला।

दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। 

भले ही बम की सूचना झूठी रही हो लेकिन इससे अभिभावकों और छात्रों में दहशत फैल गई। अभिवावक स्कूल पहुंच गए और पुलिस ने छात्रों को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने कहा कि अभी तक बम रखे होने की धमकी अफवाह ही लग रही है, लेकिन उन्होंने सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और बाजारों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। 

सूचना मिलते ही दिल्ली के अनेक हिस्सों में अर्द्धसैनिक बलों के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शहर की सीमाओं पर अवरोधक लगा दिए गए। दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने धमकी वाले ईमेल का ‘आईपी एड्रेस’ पता लगा लिया है। ईमेल रूस से किया गया था और यह किसी वीपीएन का इस्तेमाल करते हुए भेजा गया हो सकता है जिसका मकसद दिल्ली में दहशत फैलाना था। 

Web Title: Bomb threat e-mail to Delhi-NCR schools was sent from Russia initial investigation revealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे