Pune Porsche horror: दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुचला, लोगों में गुस्सा, पुलिस वाहन पर फेंकी स्याही, जानें अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2024 05:38 PM2024-05-22T17:38:32+5:302024-05-22T17:39:20+5:30

Pune Porsche horror: नाबालिग के पिता को यहां शिवाजी नगर इलाके में स्थित अदालत परिसर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के लिए लाया जा रहा था।

Pune Porsche horror live case update Two software engineers crushed people angry ink thrown police vehicle | Pune Porsche horror: दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुचला, लोगों में गुस्सा, पुलिस वाहन पर फेंकी स्याही, जानें अपडेट

file photo

Highlights हिरासत में लेने के बाद मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था।पुलिस ने बताया कि पोर्शे कार कथित तौर पर नाबालिग चला रहा था।जैसा कि पुलिस ने दावा किया कि दुर्घटना के वक्त वह नशे में था।

Pune Porsche horror: पुणे में तेज रफ्तार लग्जरी कार से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलने के आरोपी 17 वर्षीय लड़के के पिता को एक स्थानीय अदालत ले जा रहे पुलिस वाहन पर कुछ लोगों ने स्याही फेंकने का कथित प्रयास किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना करीब ढाई बजे उस समय हुई, जब नाबालिग के पिता को यहां शिवाजी नगर इलाके में स्थित अदालत परिसर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश करने के लिए लाया जा रहा था।

नाबालिग के पिता को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर से हिरासत में लेने के बाद मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि पोर्शे कार कथित तौर पर नाबालिग चला रहा था और जैसा कि पुलिस ने दावा किया कि दुर्घटना के वक्त वह नशे में था।

पुलिस के मुताबिक, कार ने रविवार तड़के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुरी तरह से टक्कर मारी थी। पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''शुरुआती जांच के मुताबिक, किसी संगठन से जुड़े चार से पांच लोगों ने नाबालिग के पिता को ले जा रहे पुलिस वाहन पर स्याही फेंकने का प्रयास किया।'' कार दुर्घटना में अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गयी थी और दोनों 24 वर्षीय आईटी पेशेवर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम कर रहे थे।  

Web Title: Pune Porsche horror live case update Two software engineers crushed people angry ink thrown police vehicle

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे