Palghar Husband Murder Wife: घर में सो रहे पति 26 वर्षीय अजय रघुनाथ बोचल की कुल्हाड़ी मारकर पत्नी ने की हत्या, आरोपी ने पुलिस से कहा- चरित्र पर संदेह करता था, कई आदमी से नाम जोड़ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2024 01:48 PM2024-05-18T13:48:06+5:302024-05-18T13:49:21+5:30

Palghar Husband Murder Wife: वाडा पुलिस थाने के निरीक्षक दत्ता किंद्रे ने कहा कि मृतक की पत्नी अनीता ने पुलिस को बताया कि उसके पति पर आधी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था।

Palghar wife murder her sleeping husband 26-year-old Ajay Raghunath Bochal hitting axe accused told police used doubt character linked many men | Palghar Husband Murder Wife: घर में सो रहे पति 26 वर्षीय अजय रघुनाथ बोचल की कुल्हाड़ी मारकर पत्नी ने की हत्या, आरोपी ने पुलिस से कहा- चरित्र पर संदेह करता था, कई आदमी से नाम जोड़ता

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीम गठित कीं।असली आरोपी का पता लगाना बहुत मुश्किल था।पुलिस ने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या व्यक्ति का कोई प्रेम संबंध था।

Palghar Husband Murder Wife:महाराष्ट्र में पालघर जिले के वाडा तालुका में घर में सो रहे अपने पति की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 22 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना आठ मई की है। मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय अजय रघुनाथ बोचल के रूप में की गई है। वाडा पुलिस थाने के निरीक्षक दत्ता किंद्रे ने कहा, ‘‘मृतक की पत्नी अनीता ने पुलिस को बताया कि उसके पति पर आधी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीम गठित कीं।'' उन्होंने कहा कि चूंकि अपराध घर में हुआ था और परिवार के सभी सदस्य घर में ही थे, इसलिए असली आरोपी का पता लगाना बहुत मुश्किल था। पुलिस ने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या व्यक्ति का कोई प्रेम संबंध था।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की और पता चला कि व्यक्ति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और किसी अन्य आदमी के साथ उसका नाम जोड़ता था। इस बात से नाराज उसकी पत्नी ने आधी रात में अपने पति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।’’ पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां हिरासत में भेज दिया गया।

झारखंड: पलामू में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

झारखंड में पलामू जिले के रामगढ़ इलाके में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कथित घटना बृहस्पतिवार सुबह तब हुई थी, जब 16 वर्षीय किशोरी शौचालय के लिए गई थी। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (मेदिनीनगर) मणिभूषण प्रसाद ने कहा कि एक अदालत ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Web Title: Palghar wife murder her sleeping husband 26-year-old Ajay Raghunath Bochal hitting axe accused told police used doubt character linked many men

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे