SMS बना ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, बेंगलुरु की व्यवसायी से धोखाधड़ी की कोशिश, जानें मामला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 4, 2024 04:30 PM2024-05-04T16:30:25+5:302024-05-04T16:32:12+5:30

बेंगलुरु की व्यवसायी अदिति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की कोशिश का किस्सा शेयर किया। अदिति चोपड़ा तो अपनी सूझबूझ से अपनी मेहनत की कमाई गंवाने से बच गईं लेकिन उन्होंने जो बयां किया है उसे जानने और समझने के बाद अन्य लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

Online financial SMS scams Bengaluru Entrepreneur Warns About fraud | SMS बना ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, बेंगलुरु की व्यवसायी से धोखाधड़ी की कोशिश, जानें मामला

(स्क्रीनशॉट)

Highlights SMS बना ऑनलाइन ठगी का नया तरीकाबेंगलुरु की व्यवसायी ने धोखाधड़ी की कोशिश का किस्सा शेयर कियाअपनी सूझबूझ से अपनी मेहनत की कमाई गंवाने से बच गईं

Online financial scams: ऑनलाइन वित्तीय ठगी आजकल काफी ज्यादा बढ़ गई है। लेनदेन में आसानी के लिए यूपीआई और अन्य प्रकार की डिजिटल वित्तीय सेवाओं का उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है। हालाँकि यह सुविधाजनक है लेकिन यदि आप सतर्क नहीं हैं तो लेने के देने भी पड़ सकते हैं। हाल ही में, बेंगलुरु की व्यवसायी अदिति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की कोशिश का किस्सा शेयर किया। अदिति चोपड़ा तो अपनी सूझबूझ से अपनी मेहनत की कमाई गंवाने से बच गईं लेकिन उन्होंने जो बयां किया है उसे जानने और समझने के बाद अन्य लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। 

क्या है मामला

अदिति ने बताया कि एक दिन वह एक ऑफिस कॉल पर थीं। ठीक इसी समय किसी ने उनसे संपर्क किया और कहा कि वह उनके पिता को पैसे भेजने की कोशिश कर रहा है लेकिन पिता के बैंक खाते में समस्या के कारण पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। फोन करने वाले ने कहा कि वह पैसे उनके नंबर पर यूपीआई के माध्यम से भेज रहा है। इसके बाद उसने अदिति का नंबर 0 अंकों का मोबाइल नंबर जोर से पढ़ा। इसके बाद अदिति ने अपने फोन पर एक एसएमएस पॉप अप देखा।

अदिति ने बताया कि उन्हें सबसे पहले एक एसएमएस मिला जिसमें 10 हजार रुपये क्रेडिट का जिक्र था, फिर दूसरा एसएमएस मिला जिसमें 30 हजार रुपये क्रेडिट का जिक्र था। लेकिन अचानक से भेजने वाला काफी परेशान हो गया और कहा कि बेटा, मुझे तो 3 हजार रुपये ही भेजने थे लेकिन गलती से 30 हजार भेज दिए। कृपया आप बाकी पैसे वापस भेज दें, मैं डॉक्टर साहब के यहां खड़ा हूं, उनको पैसे देने है।

अदिति ने बताया कि असली फ्रॉड यहीं से शुरू हुआ। फोन करने वाले ने ये दिखाने की कोशिश की कि उसने सही में पैसे भेजे हैं और ज्यादा भेज दिए हैं। लेकिन अदिति ने नोटिस किया कि उनके  फोन पर प्राप्त एसएमएस आधिकारिक बैंक आईडी के बजाय एक अज्ञात नंबर से थे।

इसके बाद अदिति ने अपने खातों की जांच की और पाया कि उनके अकाउंट में एक रुपया भी क्रेडिट नहीं हुआ है। उन्होंने जब वापस कॉल किया, तो पता चला कि उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया था। ये किस्सा शेयर कर के अदिति ने कहा कि बैंक डिटेल्स से संबंधित जानकारी के लिए कभी भी किसी एसएमएस पर ध्यान न दें। हमेशा बैंक के एप पर या आधिकारिक तरीके से दोबारा चेक करें। अदिति ने वो नंबर भी शेयर किया जिससे उन्हें फोन आया था। 

Web Title: Online financial SMS scams Bengaluru Entrepreneur Warns About fraud

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे