Agra: ननद को दिल दे बैठी भाभी, शारीरिक संबंध बनाए, परिवार में मचा कोहराम

By धीरज मिश्रा | Published: May 22, 2024 03:42 PM2024-05-22T15:42:32+5:302024-05-22T15:52:16+5:30

Love Story: शादीशुदा महिला को पड़ोस में रहने वाली ननद से प्यार हो गया। ननद और भाभी अब साथ रहना चाहते हैं।

Agra uttar pradesh lesbiyan bhabhi nanad love story | Agra: ननद को दिल दे बैठी भाभी, शारीरिक संबंध बनाए, परिवार में मचा कोहराम

Photo credit twitter

Highlightsआगरा में विवाहित महिला को अपनी ननद से हुआ प्यार ननद और भाभी ने खाई कसम, आगे साथ-साथ रहेंगे परिवार ने पुलिस से मांगी मदद

Lesbiyan Bhabhi Nanad Love Story: शादीशुदा महिला को पड़ोस में रहने वाली महिला से प्यार हो गया। दोनों चोरी छिपे मिलने लगे और एक दिन दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। इधर, दोनों एक दूसरे के साथ आगे की जिंदगी जीने का सपना देखने लगे कि एक दिन दोनों को शारीरिक संबंध बनाते वक्त घरवालों ने देख लिया।

परिवार के लोगों ने समझाया, लेकिन दोनों मानने के लिए तैयार नहीं है। यहां जिन दो महिलाओं की बात हो रही है वह दोनों रिश्ते में भाभी-ननद हैं। यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा के कस्बा फतेहपुर सीकरी का है। यहां एक परिवार में विवाहित महिला को पड़ोस में रहने वाली ननद से प्यार हो गया। ननद भाभी की इस लव स्टोरी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। 

दोनों एक दूसरे के घर जाते थे

भाभी ननद के प्यार की कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। टीवी-9 की खबर के अनुसार, जब परिवार को इनके रिश्ते के बारे में भनक लगी तो, उन्होंने काफी समझाया। लेकिन, परिवार की परवाह किए बगैर दोनों एक दूसरे से मिलते रहे। कभी ननद भाभी के घर पर आती तो कभी ननद भाभी के घर आती। प्यार की यह मुलाकातें अकसर रातों को भी होने लगी। परिवार ने दोनों के रिश्ते को समाप्त करने के संबंध में पुलिस थाने से मदद मांगी है।

बहन को लेकर गया भाई

जब विवाहित महिला के ससुराल वालों ने उसके मायके में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी तो विवाहित महिला का भाई आया। उसने अपनी बहन को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन, बहन नहीं मानी। भाई उसे फिर मायके लेकर चला गया। इधर जैसे ही ननद को पता चला कि भाभी को उसका भाई मायके लेकर गया है तो उसने मायके में जाकर हंगामा कर दिया। वहां भी दोनों महिलाओं ने कहा कि, वह एक दूसरे के साथ रहेंगे, अलग होकर वह नहीं रह सकती हैं।

Web Title: Agra uttar pradesh lesbiyan bhabhi nanad love story

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे